14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: आलिया अपनी बेटी राहा से हर सुबह वीडियो कॉल पर बात करवाती है- सोनी राजदान

फिल्म पिप्पा में में ईशान खट्टर, प्रियांशु पेन्युली और मृणाल ठाकुर के साथ सोनी राजदान ने स्क्रीन शेयर किया है. मौजूदा दौर के युवा कलाकारों और उससे जुडी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सोनी राजदान बताती हैं कि आज के एक्टर्स हमारी तुलना में बहुत स्मार्ट हैं.

अभिनेत्री सोनी राजदान जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म पिप्पा में नजर आनेवाली हैं. मौजूदा दौर में अपने एक्टिंग फेज पर बात करते हुए वह जानकारी देती हैं कि मैं इसका भरपूर आनंद ले रही हूं. मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिल रही हैं . जब मैंने अभिनय में शुरुआत की थी,तो मैं इस तरह की भूमिकाएं परफॉर्म करना चाहती थी लेकिन कभी मौका नहीं मिला. अब मुझे जो भूमिकाएं दी जा रही हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं बस फ्लो के साथ बह रही हूं और अचानक अब मेरे पास भूमिकाओं का अंबार लग गया है. वैसे यह सिर्फ मेरे साथ नहीं है. यह मेरी उम्र की कई अभिनेत्रियों के लिए बहुत अच्छा समय है और मैं इसका हर पल आनंद ले रही हूं.

आज के एक्टर्स हमसे ज़्यादा स्मार्ट है 

मौजूदा दौर के युवा एक्टर्स के साथ सोनी राजदान लगातार काम कर रही हैं. फिल्म पिप्पा में में युवा अभिनेता ईशान खट्टर, प्रियांशु पेन्युली और मृणाल ठाकुर के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है. मौजूदा दौर के युवा कलाकारों और उससे जुडी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सोनी राज़दान बताती हैं कि आज के एक्टर्स हमारी तुलना में बहुत स्मार्ट हैं. उस उम्र में हम बहुत बुरे एक्टर थे. हमें उतना कुछ मालूम नहीं होता था, जबकि वे एकदम परफेक्ट हैं. यही वजह है कि करियर की इस सेकेंड इनिंग की शुरुआत में ही मुझे यह समझ आ गया था कि पर्दे पर पर्दे पर बेहतर परफॉर्म करने के लिए अपने परफॉरमेंस में सुधार करना होगा. उम्मीदें थी कि हो जायेगा क्योंकि काफी समय से आप इस परफॉरमेंस में हैं, तो आपको समझ आ जाता है कि इसे कैसे करना है. जब मुझे कोई स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं उसे पढ़ती हूं. अपनी लाइनें बार – बार दोहराती हूं  और इस प्रक्रिया में मैं किरदार बन जाती हूं। स्क्रिप्ट के साथ- साथ मैं निर्देशकों को भी क्रेडिट देना चाहूंगी. फिल्म पिप्पा के निर्देशक राजा मेनन की बात करूं तो वे जानते हैं कि उसे क्या चाहिए और वे यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें यह मिले. कहीं ना कहीं वह उस व्यक्तित्व का निर्माण अपने एक्टर्स में कर देते हैं, जो उसे उस भूमिका के लिए चाहिए होती है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हम एक परिवार की तरह थे और उन सभी के साथ काम करना बहुत अच्छा था.

आलिया हर सुबह अपनी बेटी राहा वीडियो कॉल पर बात 

सोनी राजदान के अभिनय के इस इनिंग में उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट के साथ वह काम को लेकर क्या चर्चा करती हैं. इस सवाल पर वह कहती हैं कि पहले कभी कभी किसी खास प्रोजेक्ट पर हम बात कर लेते थे. अब हमारी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम एक साथ नहीं रहते. जब हम साथ होते थे तो चर्चा तो करते थे लेकिन रात के खाने या नाश्ते की मेज पर फिल्में चर्चा का विषय हमेशा नहीं होती थीं. हमारे पास उस वक़्त भी बात करने को बहुत कुछ होता था. अभी की बात तो बहुत ही अलग हो गयी है. वह अपने परिवार, बेटी और काम में बहुत बिजी हो गयी है. अब ज्यादातर समय वह अपनी बेटी को हैल्लो करवाने के लिए सुबह जल्दीबाजी में मुझे वीडियो कॉल करती है, उसके बाद वह अपने काम में बिजी हो जाती है और मैं अपने ,लेकिन जब प्रोजेक्ट्स  की बात आती है तो कभी-कभी हम उन पर चर्चा करते हैं, आलिया के बारे में एक बात यह है कि वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या महसूस कर रही है. उसके लिए वह अहम है. फिल्म में उसका किरदार और प्रोजेक्ट कितना बड़ा है. यह बात उसके लिए उतनी अहम नहीं है.

Also Read: आलिया भट्ट से नहीं बॉलीवुड की इस हसीना से शादी करना चाहते थे रणबीर कपूर! दीपिका पादुकोण से नहीं कोई कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें