23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लता मंगेशकर के भाई के साथ दुर्व्यवहार, मजरूह सुल्तानपुरी हुए बैन’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार बोला. उन्होंने कहा कि कैसे भारत रत्न लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो से निकाल दिया गया था. पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनका सफर कितना मुश्किल रहा था. इसके साथ उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब हृदयनाथ मंगेशकर को वीर सावरकर की कविता गा दी थी.

पीएम मोदी ने किया इस किस्से का जिक्र

दरअसल वीर सावरकर ने इंग्लैंड में ही ‘सागरा प्राण तळमळला’ नामक कविता लिखी थी. इस कविता में उन्होंने समुद्र से याचना की थी कि वो उन्हें उनकी मातृभूमि तक ले जाये क्योंकि उनका वहां रहना अब मुश्किल हो रहा है. एक समय, लता मंगेशकर, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर वीर सावरकर की कविता को संगीतबद्ध कर चुके थे, लेकिन कांग्रेस को यह पसंद नहीं आई और उन्होंने हृदयनाथ मंगेशकर को ऑल इंडिया रेडियो से निकलवा दिया. खुद हृदयनाथ मंगेशकर ने एबीपी माझा को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि, उन्हें ऑल इंडिया रेडियो से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने वीर सावरकर की प्रतिष्ठित कविता को संगीतबद्ध करने किया था.

मजरूह सुल्तानपुरी को जाना पड़ा जेल

पीएम मोदी ने अपने भाषण में इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे मजरूह सुल्तानपुरी को जेल में डाल दिया था. दरअसल मजरूह सुल्तानपुरी मौजूदा हालात पर भी अपनी शायरी से चोट करते रहते थे. दरअसल उन्होंने देश के आजाद होने के बाद पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बने. मजरूह सुल्तानपुरी ने अपनी एक कविता में नेहरू के खिलाफ टिप्पणी की जो उन्हें और उनके करीबियों को पसंद नहीं आई. मजरूह सुल्तानपुरी से कहा गया कि वो अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगे. हालांकि उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया. जिसके मजरूह सुल्तानपुरी को करीब 2 साल के लिए जेल में डाल दिया गया.

आकाशवाणी पर बैन हो गये थे किशोर कुमार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दिग्गज गायक किशोर कुमार को इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस की वजह से कई चीजें झेलनी पड़ी. दरअसल साल 1975 में जब इंदिरा गांधी सरकार ने आपात लगा दिया था.आपातकाल के दौरान सरकार चाहती थी कि सरकारी योजनाओं की जानकारी किशोर कुमार अपनी आवाज में गाकर दें. जब किशोर कुमार से इस बारे में संपर्क किया गया. उन्‍हें संदेश भिजवाया गया कि इंदिरा गांधी के लिए गीत गायें ताकि जन-जन तक सरकारी आवाज पहुंच सके. लेकिन किशोर कुमार ने मना कर दिया. किशोर कुमार के गाने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर बैन कर दिए. यह बैन 3 मई 1976 से लेकर आपातकाल खत्म होने तक जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें