10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush: बाहुबली फेम प्रभास की ‘आदिपुरुष’ अगले साल होगी रिलीज, जानें फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट

ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष के रिलीज होने का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इस बीच कृति सेनन और प्रभास ने पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म 12 जनवरी 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी.

Adipurush Release Date: प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह (Sunny Singh) स्टारर फिल्म आदिपुरुष के रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. आज महाशिवरात्रि पर फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. मूवी 12 जनवरी 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी. प्रभास ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

टी सीरीज, भूषण कुमार, कृष्णा कुमा , ओम राऊत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफिल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 की रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस बीच कृति सेनन और प्रभास ने मूवी के नये पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 12 जनवरी 2023 को 3डी में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’! इस लेकर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/Caiwpy6I_ic

आदिपुरुष में ये रोल प्ले करेंगे- प्रभास-सैफ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्री राम का रोल प्ले करते दिखेंगे. सैफ अली खान रावण बन रहे है और कृति सेनन सीता का किरदार निभाते नजर आएगी. वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण का रोल निभाने वाले है. फिल्म की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में हुई है.

Also Read: Dhaakad: कंगना रनौत की मूवी धाकड़ की रिलीज डेट आई सामने, नये पोस्टर में बेहद दमदार दिखीं एक्ट्रेस

सैफ ने कही थी ये बात

अपने किरदार में बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है. हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं. सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध को हम उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी.’

विक्रम वेधा का पोस्टर

सैफ अली खान की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म विक्रम वेधा से उनका लुक रिवील किया गया था. मूवी में वो विक्रम का किरदार निभा रहे हैं. इसका पोस्टर शेयर कर करीना कपूर ने लिखा था, ‘पति पहले से भी ज्यादा हॉट लग रहे हैं. मैं इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकती.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें