10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को इस नाम से पुकारा, फैन बोलीं,’ मतलब क्‍या ही देख लिया मैंने तो…’

priyanka chopra amazed as fan gushes over her use of babu for husband Nick Jonas video viral bud : एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इनदिनों अपनी किताब 'अनफिनिशड' (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लार्इफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस बीच प्रियंका ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Priyanka Chopra VIDEO : एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इनदिनों अपनी किताब ‘अनफिनिशड’ (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लार्इफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस बीच प्रियंका ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रियंका ने एक फैन का वीडियो शेयर किया है जो यह बताती नजर आ रही हैं कि प्रियंका विदेश में अपने पति निक जोनस को क्‍या कहकर पुकारती हैं.

यह वीडियो अंकिता सहगल ने शेयर किया है. अब प्रियंका ने इसे साझा करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ क्‍या शानदार ऑबजरर्वेशन है.’ इस वीडियो में वो लड़की कहती नजर आ रही हैं,’ मतलब क्‍या ही देख लिया मैंने तो… प्रियंका चोपड़ा निक जोनास को बाबू बुलाती है और तुम यहां इंडिया में रहकर अपने पार्टनर को बाबू बोल दो, तो मुझे कुछ भी बुलाओ बाबू मत बुलाओ, डोंट कॉल मी बाबू, मतलब बाबू कब से गाली हो गई यार.’

वो आगे कहती है,’ जोनास खानदार का बहु-बेटा एकदूसरे से बाबू बाबू कहकर वार्तालाप कर सकते हैं तो तुमको क्‍या प्रॉब्‍लम है. ऐसी कौन सी स्‍ट्राबेरी लाइफ में जी रहे हो कि तुम्‍हें निकनेम भी अंग्रेजी में चाहिए, वहां लॉस एंजिलिस में बाबू बाबू की गूंज हो रही है और तुम यहां भटिंडा में बैठकर एक्‍सेप्‍ट नहीं कर सकते.’ उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई शादी 2018 की यादगार शादियों में से थी.

Also Read: सुरभि चंदना स्‍टाइलिश टॉप में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैन ने कमेंट में लिखा,’ कैप्‍शन मेरे लिए है…’

गौरतलब है कि, प्रियंका और निक की पहली मुलाकात अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ के सेट पर हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था. इसके बाद दोनों की बातों-मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा. अचानक मई 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों साथ नज़र आये. दोनों के लव-अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी.

प्रियंका ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि, डेट पर निक ने जो कहा उसे वह कभी नहीं भूल नहीं पायेंगी. इसके बाद दोनों ने अपने इस खूबसूरत रिश्ते को शादी का नाम दे दिया. प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. प्रियंका ने खुद से करीब 10 साल छोटे निक जोनास से शादी कर एक नई मिसाल कायम की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें