13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक पेरेंट्स बनने के बाद रोमांटिक डिनर डेट पर हुए स्पॉट,हाथों में हाथ थामे आए नजर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दिनों दोनों सेरोगेसी से पेरेंट्स बने हैं और पेरेंटहुड इंज्वॉय कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले दिनों दोनों सेरोगेसी से पेरेंट्स बने हैं और पेरेंटहुड इंज्वॉय कर रहे हैं. हाल ही में दोनों को रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. रविवार रात नोबू मालिबू में रोमांटिक डिनर किया. यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति है. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और दोनों को पावरफुल कपल बता रहे हैं.

इस अंदाज में दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक

प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट टैंक टॉप के साथ लाइनिंग शर्ट और ब्लू जींस के साथ पेयर किया था. वहीं निक ने लाइनिंग हुडी और व्हाइट जींस पहन रखी थी. डेट नाइट के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय उन्हें हाथ पकड़े देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही थी. उन्होंने बालों को हाफ क्लच किया हुआ था. उन्होंने गले में गोल्डन चेंन पहनी थी.

प्रियंका निक की तसवीरों पर कर रहे कमेंट्स

एक फैन क्लब के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने प्रियंका और निक पर प्यार बरसाया. उन्होंने कमेंट किया, “वाह, अंत में हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर दिया गया और वे अद्भुत लग रहे हैं. निक हमेशा प्री के प्रति स्नेह रखना कभी नहीं भूलते. अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वे एक अद्भुत बच्ची के पेरेंट्स हैं… भगवान की कृपा.” एक यूजा ने लिखा,“अरे उन्हें इतने लंबे समय के बाद देखकर और मैंने उन्हें बहुत याद किया. दुखती आंखों के लिए इतना खूबसूरत नजारा. वे बहुत अच्छे लगते हैं. आशा है कि हम उन्हें जल्द ही फिर से देखेंगे.”

सेरोगेसी से बने हैं पेरेंट्स

पिछले महीने, प्रियंका और निक ने एक संयुक्त बयान में अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा था, “हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं. बहुत बहुत धन्यवाद.” कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, जूही चावला और प्रीति जिंटा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी.

Also Read: Meenakshi Sheshadri ने बदल लिया अपना लुक, अब ऐसी दिखती हैं दिग्गज अदाकारा
बच्ची की सुपर मॉम बनने जा रही हैं

जबकि प्रियंका और निक ने अभी तक बच्चे के बारे में कोई और विवरण साझा नहीं किया है, हालांकि उनकी चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “प्रियंका हमेशा से ढेर सारे बच्चे चाहती थी. इसलिए, मैं उनकी जिंदगी के इस नए अध्याय के लिए बहुत खुश हूं, वह अपनी बच्ची की सुपर मॉम बनने जा रही हैं. उन्होंने अपने जीवन के हर क्षेत्र में दमदार परफॉरमेंस किया है. तो एक माँ होना उनके लिए शक्तिशाली होना है. हम सभी को उस पर बहुत गर्व है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें