इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करीब 3 साल बाद अपने देश भारत लौट रही हैं. खास बात यह है कि वो पहली बार अपनी बेटी मालती के साथ घर आ रही हैं. घर वापसी पर अपने उत्साह को साझा करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की. उन्होंने अपनी यात्रा की प्लानिंग को लेकर प्रशंसकों को अपडेट दिया और अपनी बोर्डिंग पास की एक तस्वीर साझा की है.
बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार…घर जा रही हूं. करीब 3 साल बाद.” कोविड महामारी के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. बता दें कि, प्रियंका को इसी साल अप्रैल में घर आना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने अप्रैल में एक न्यूज पोर्टल को बताया था कि उसका दिमाग हर रात छुट्टी ले रहा है, लेकिन वह भारत वापस जाने के लिए मर रही हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा था कि, ”भारत के हर राज्य की अपनी लिखित और बोली जाने वाली भाषा है, जिसका अर्थ है अलग-अलग अक्षर, कपड़े, पहनावा, भोजन और छुट्टियां. इसलिए जब भी आप भारत में सीमा पार करते हैं तो यह एक नए देश में जाने जैसा होता है. हर बार जब मैं घर वापस जाता हूं, तो मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं कुछ छुट्टी लूं और यात्रा करने के लिए समय निकालूं.”
गौरतलब है कि, प्रियंका और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए थे. उन्होंने जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का वेलकम किया था. फिलहाल एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ लॉस एंजिल्स में घर पर रही हैं. प्रियंका वहां पर भर भारतीय परंपरा का पालन करती हैं.
Also Read: Uunchai: अमिताभ बच्चन ने इस वजह से फिल्म के लिए भरी हामी! बोमन ईरानी ने अपने सबसे अजीज दोस्त को किया यादउन्होंने हाल ही में विदेश में दिवाली मनाई और पति निक जोनास और मालती के साथ पूजा की. उनकी बेटी की पहली दिवाली थी. उनकी माँ मधु चोपड़ा इस समय अपनी नाती के साथ समय बिताने के लिए उनके साथ रह रही हैं और वो भी उनके दिवाली समारोह का हिस्सा थीं. उन्होंने इस समारोह की कई तस्वीरें साझा की थी.