निक जोनास की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस तरह एक्ट्रेस ने लॉस एंजिल्स में पति संग मनायी दिवाली, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हर त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति निक जोनास संग लक्ष्मी पूजा अपने लॉस एंजिलस स्थित अपने घर में की.

Priyanka Chopra and nick jonas | INSTAGRAM

logo_app

प्रियंका चोपड़ा ने अब लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने बताया कि ये दिवाली उनके लिए काफी स्पेशल रही.

Priyanka Chopra | INSTAGRAM

logo_app

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास संग तसवीरें भी शेयर की और उन्हें एक्ट्रेस ने बेस्ट पति बताया. इस फोटो में देसी गर्ल झूले पर बैठी नजर आ रही है.

Priyanka Chopra and nick jonas | INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास फूलों से बने रंगोली के सामने खड़े होकर रोमांटिक फोटो पोस्ट की.

Priyanka Chopra and nick jonas | INSTAGRAM

देसी गर्ल इस तसवीर में निक संग बेहद खुश दिख रही है. पीछे पटाखे फूट रहे है और बड़े ही प्यार से निक उन्हे देख रहे है.

Priyanka Chopra and nick jonas | INSTAGRAM

प्रियंका इस स्टाइलिश आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी. उनके आस- पास का एरिया फूलों से सजा हुआ दिख रहा है.

Priyanka Chopra | INSTAGRAM

प्रियंका चोपड़ा इस फ्लोरल लहंगा और मिरर वर्क वाली चोली में बला की खूबसूरत लग रही है. ओपन हेयर में उनका लुक देखते ही बन रहा है.

Priyanka Chopra | INSTAGRAM