राधिका आप्टे अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. वैसे भी एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों को लेकर जानी जाती हैं.
उन्होंने ग्राजिया मैगजीन को दिये इंटरव्यू में बताया कि, राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र' कीशूटिंग के दौरान शोषित महसूस करती थी.
राधिका ने कहा कि मैं श्योर नहीं थी कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं. मेरा फायदा उठाया गया , इसके लिए मुझे अच्छा पे भी नहीं किया जा रहा था.
उन्होंने कहा, पहले मुझसे कहा गया कि एक ही फिल्म करनी होगी, लेकिन बाद में तमिल और तेलुगू में भी इसे मुझसे शूट कराया गया.
राधिका ने कहा कि, उस फिल्म में बड़े सितारे थे, शूटिंग भी समय पर नहीं होती थी. मेरे मन में हमेशा ये बात चलती थी कि इसमें ने मेरा टेलैंट दिखेगा, न कोई सराहना मिलेगी.
उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, मैं राम गोपाल वर्मा के काम की बहुत बड़ी फैन थी. मैंने शूट करते समय इसे कभी एन्जॉय भी किया, लेकिन वहां फेवरेटिज्म का कल्चर देखा.
बता दें कि, 'रक्त चरित्र' एक इंडियन पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय, सुदीप, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा कई बड़े कलाकारों ने काम किया था.