18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज बब्बर ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, ऐसी है उनकी पर्सनल लाइफ

राज बब्बर एक भारतीय हिंदी और पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हैं. उन्होंने एनएसडी में अभिनय के मेथड स्कूल में प्रशिक्षण लिया, जो स्ट्रीट थिएटर में शामिल है. दिल्ली में अपने प्रशिक्षण के बाद वो मुंबई चले गए.

यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. सजा की घोषणा के समय पूर्व सांसद अदालत में मौजूद थे. अदालत ने राज बब्बर पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट के अनुसार, राज बब्बर को सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का दोषी ठहराया गया है. मामला 1996 का है जब तत्कालीन चुनाव अधिकारी कृष्ण सिंह राणा की शिकायत के आधार पर राज बब्बर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उस दौरान राज बब्बर सपा के प्रत्याशी थे. जानें उनके फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के बारे में…

रीना रॉय के साथ की फिल्मी करियर की शुरुआत

राज बब्बर एक भारतीय हिंदी और पंजाबी फिल्म अभिनेता हैं. उन्होंने एनएसडी में अभिनय के मेथड स्कूल में प्रशिक्षण लिया, जो स्ट्रीट थिएटर में शामिल है. दिल्ली में अपने प्रशिक्षण के बाद वो मुंबई चले गए. उन्होंने उस समय की फेमस अभिनेत्रियों में से एक रीना रॉय के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक विलेन के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया. वो बी.आर. चोपड़ा की फिल्म निकाह और आज की आवाज़ के बाद एक चर्चित नाम बन गये.

नादिरा ज़हीर से की थी पहली शादी

राज बब्बर ने मशहूर थिएटर शख्सियत सज्जाद ज़हीर की बेटी नादिरा ज़हीर से शादी की. आर्य बब्बर और जूही बब्बर नादिरा से उनके बच्चे हैं. शादी के बाद उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से प्यार हो गया. हर तरफ उनके रिलेशन के चर्चे होने लगे. दोनों ने फिल्म भीगी पालक में साथ काम किया था. बताया जाता है कि दोनों लिव इन में रहने लगे थे. दोनों ने फिल्म भीगी पालक में साथ काम किया था. उन्होंने शादी करने का फैसला किया. स्मिता पाटिल से शादी की थी जिनसे उनके बेटे प्रतीक बब्बर है. हालांकि स्मिता पाटिल के निधन के बाद वो अपनी पहली पत्नी के पास लौट आये.

Also Read: दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि पर बोलीं सायरा बानो- ‘फीकी’ हो चुकी है जिंदगी
पंजाबी फिल्मों और टीवी में किया काम

उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी सफलता हासिल की क्योंकि उन्होंने चन्न परदेसी (1980), मरही दा देवा (1989), और लॉन्ग दा लिश्कारा (1986) में उल्लेखनीय प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. उन्होंने हिट पंजाबी फिल्मों आसरा प्यार दा (1983), महुल ठीक है (1999), शहीद उधम सिंह (2000), यारन नाल बहारन (2005), एक जिंद एक जान (2006) जैसी कई फिल्मों में का किया. उन्होंने टेलीविजन में भी अभिनय किया है. वह प्रसिद्ध भारतीय टीवी श्रृंखला महाभारत के परिचयात्मक एपिसोड में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा भी वो कई शोज का हिस्सा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें