12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खन्ना की इस बुरी आदत की वजह से झल्ला गईं थीं शर्मिला टैगोर, फिर साथ काम नहीं करने का किया फैसला

राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा एक ऑडिबल जो राजेश खन्ना की दसवीं वर्षगांठ पर जारी किया गया था जिसमें शर्मिला टैगोर ने कहा था, “काका (राजेश खन्ना) के बारे में एक बात जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह थी शूटिंग के लिए बहुत देर से आना.

सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्मों को तोहफा दिया है. उनके खूबसूरत लुक और हंसमुख अंदाज ने प्रशंसकों को खूब प्रभावित किया. दर्शकों ने उन्हें प्यार से काका कहकर पुकारा. यूं तो उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन साझा किया लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शर्मिला टैगोर के साथ पसंद की गई. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कम ही लोग ही इस बात को जानते हैं कि राजेश खन्ना की एक बुरी आदत की वजह से शर्मिला ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया था.

शूटिंग के लिए बहुत देर से आना

राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा एक ऑडिबल जो राजेश खन्ना की दसवीं वर्षगांठ पर जारी किया गया था जिसमें शर्मिला टैगोर ने कहा था, “काका (राजेश खन्ना) के बारे में एक बात जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह थी शूटिंग के लिए बहुत देर से आना. सुबह 9 बजे की शिफ्ट में काका दोपहर 12 बजे से पहले कभी नहीं पहुंचे. इसलिए मैंने दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करने का फैसला किया, बावजूद इसके कि हमारी ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी सफल थी.”

को-स्टार्स को देते थे महंगे उपहार

ऑडियोबुक में शर्मिला टैगोरने यह भी बताया कि कैसे राजेश खन्ना ‘विरोधाभासों और जटिलताओं से भरे व्यक्ति’ थे. उन्होंने बताया कि कैसे वह को-स्टार्स, सहकर्मियों और दोस्तों को महंगे उपहारों से अभिभूत कर देते थे. एक्ट्रेस ने कहा, “कभी-कभी उन्होंने उनके लिए घर भी खरीदा लेकिन बदले में, ऐसा लगता है कि काका को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, जिसने अंततः उनके संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया.

Also Read: Anupamaa: अनुज कपाड़िया से अलग होने के बाद राजनीति में कदम रखेगी अनु! आनेवाले है ये 5 धमाकेदार ट्विस्ट
इन फिल्मों में नजर आई थी राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी

बता दें कि शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक थे उन्होंने आराधना (1969), सफर (1970), अमर प्रेम (1972), आविष्कार (1974), दाग: ए पोम ऑफ लव (1973), त्याग (1977) और राजा रानी (1973) जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें