डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी वर्सेज गोडसे का ट्रेलर आउट हुआ था, तब कहा जा रहा था कि ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया. अब राजकुमार संतोषी ने फिल्म के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पठान के साथ फिल्म रिलीज करना ‘एक गलती’ थी.
आजतक के साथ एक इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने कहा कि गांधी वर्सेज गोडसे काफी उम्मीदें थी. मुझे लगा था कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और समाज में कोई बदलाव भी लाएगी. हालांकि अब सोचता हूं तो लगता है कि इसकी रिलीज की टाइमिंग ही गलत है, क्योंकि उसी वक्त पठान भी रिलीज हुई. उन्होंने कहा कि फिल्म की पब्लिसिटी पर भी थोड़ा ज्यादा फोकस करना चाहिए था. जिसका मलाल मुझे हमेशा रहेगा.
राजकुमार संतोषी आगे कहते हैं कि गांधी वर्सेज गोडसे के समय में पठान की धूम मची हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान चार साल बाद वापसी करने जा रहे थे, जिसकी वजह से हमारी मेहनत कहां गायब हो गई पता भी नहीं चला. लोगों से लेकर क्रिटिक्स तक सभी पठान की कमाई, खर्चा और स्टोरी में इतने बिजी हो गए कि गांधी वर्सेज गोडसे पर किसी का ध्यान ही नहीं गया. 1947-48 के स्वतंत्रता के बाद के भारत में स्थापित गांधी गोडसे एक युद्ध में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के बीच विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाया गया है. यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई. इससे एक दिन पहले पठान रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.