फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को लिखे पत्र में संतोषी ने मौत की धमकी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया और औपचारिक रूप से अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh) के पत्रकार सम्मेलन के दौरान हाल की घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि निहित स्वार्थ वाले लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में बाधा डाली.
संतोषी ने पत्र में कहा, ‘‘बाद में कुछ अज्ञात लोगों से मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए कई धमकियां मिलीं. मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं और मैं मानता हूं कि अगर ऐसे लोग खुले घूमते हैं तो मुझे तथा मेरे परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है.’ ’‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘पुकार’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता ने पुलिस से जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करें.’’
Rajkumar Santoshi, director of the film 'Gandhi Godse – Ek Yudh' writes to Mumbai's Special CP Deven Bharti seeking additional security for himself and his family after a press conference held by him and his team was interrupted by a group of protestors in Mumbai pic.twitter.com/oUhpO4bjbN
— ANI (@ANI) January 23, 2023
गत शुक्रवार को मीडिया कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के बीच बैठे प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए थे और ‘महात्मा गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर करती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है. घटना के बाद किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बुला ली गई थी.
Also Read: सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही पर लगाया ये आरोप, बोले- एक्ट्रेस का दावा पूरी तरह से झूठा है…
संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी और पीवीआर पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. संतोषी द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म गांधी और गोडसे के बीच दो विरोधी विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाती है. इसमें दीपक अंतानी और चिन्मय मंडलेकर को क्रमशः महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के रूप में दिखाया गया है.