Raju Srivastava Health News: स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) एडमिट कराया गया है. राजू को दिल का दौरा उस समय पड़ा जब वो जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे. फैंस उनके हेल्थ के बारे में जानने के लिए परेशान है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
राजू श्रीवास्तव को एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इंडिया टुडे के अनुसार, एम्स के सूत्रों ने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी हुई और इसमें एक मेजर पार्ट में 100 परसेंट ब्लॉक मिला है. सूत्रों ने कहा कि वह फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
राजू श्रीवास्तव को पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे एम्स के आपातकालीन इकाई में ले जाया गया. सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि श्रीवास्तव को आपात स्थिति में एंजीयोग्राफी के लिए कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला ले जा गया और उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया है. श्रीवास्तव का इलाज डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है.
Also Read: राजू श्रीवास्तव से लेकर एहसान कुरैशी तक, जानें कहां गायब है ये कॉमेडी स्टार्स
श्रीवास्तव के रिश्ते के भाई अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हास्य कलाकार को व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया.” अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें.
इससे पहले, हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि उनके मित्र श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. पाल ने मीडिया के साथ साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘वह अब बेहतर हैं और खतरे से बाहर हैं.” उन्होंने शुभकामनाएं देने के लिए श्रीवास्तव के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. बता दें कि वो मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. (भाषा इनपुट के साथ)