15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding: वेन्यू पर पहुंचे सब्यसाची के आउटफिट्स, फैंस ने पूछा- टैक्सी में क्यों?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि दोनों 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि दोनों 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, डिजायनर सब्यसाची के आउटफिट रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में डिलीवर कर दिये गये हैं, जो कथित तौर पर शादी का वेन्यू होगा. वायरल वीडियो में कई कोट बैग और एक बॉक्स, एक शादी का ट्राउसेउ नजर आ रहा है.

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है. शादी के आउटफिट को टैक्सी में घर तक पहुंचाते हुए देखा जा सकता है. बेज रंग के कई कोट बैग कैब की पिछली सीट पर बड़े करीने से रखे गए थे, जबकि सब्यसाची नाम और लोगो वाला एक बैग उसके ऊपर रखा गया था. बाद में एक शख्स को डिजाइनर आउटफिट्स घर के अंदर ले जाते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कपल के प्रशंसकों ने आगामी शादी के बारे में अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, “ओएमजी, यह आखिरकार हो रहा है !! एक और यूजर ने लिखा, टैक्सी से डिलीवरी.” एक और यूजर ने लिखा, सचमुच सारी जानकारी फैलाना और फिर इसे एक छोटी सी निजी शादी कहना ?? एक और यूजर ने लिखा, “टैक्सी से होम डिलीवरी?” एक ने पूछा, “करोड़ रुपये का लहंगा टैक्सी में?”

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के लिए आलिया एक पिंक कलर का सब्यसाची का लहंगा पहनेगी, जिसके साथ मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन की गई एक चुनरी होगी, जो बेहद खास होगी. बताया जा रहा है कि, शादी पेस्टल थीम पर होगी. बता दें कि, पाली हिल स्थित रणबीर के वास्तु घर के बैंक्वेट को 8 दिनों के लिए बुक किया गया है और इस अवसर के लिए कृष्णा राज बंगले को लाइटनिंग से सजाया गया है.

Also Read: एक नहीं बल्कि दो रिसेप्शन पार्टी देंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, इन सेलेब्स को भेजा गया इनवाइट

आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह 14 अप्रैल को रणबीर से शादी करेंगी. रॉबिन ने यह भी कहा कि एक दिन पहले एक मेहंदी समारोह होगा. इस बीच वास्तु में शादी की तैयारियां चल रही हैं, जहां सोमवार को डेकोरेटर पहुंचे. शादी से पहले कपूर परिवार के आरके स्टूडियोज को भी रोशनी से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें