15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार प्लस के शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में रणबीर कपूर ने पिता बनने के एहसास पर खुलकर की बात,कहा ये…

स्टार प्लस के शो 'रविवार विद स्टार परिवार' में इस बार रणबीर कपूर और वाणी कपूर शमशेरा के प्रमोशन के लिए आएंगे. यहां रणबीर अपने आने वाले बच्चे के बार में बात करते दिखाई देंगे.

स्टार प्लस का शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ अपने दर्शकों के पसंदीदा स्टार परिवार ‘अनुपमा’ और ‘इमली’ को लेकर आ रहा है. ये दोनों स्टार्स ‘द बेस्ट परिवार’ का खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगी. इस शो में बॉलीवुड अभिनेता और जल्द ही पापा बनने वाले रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी दिखाई देंगे. जहां रणबीर पहली बार माता-पिता बनने के अपने अनुभव और अपेक्षाओं के बारे में खुलकर बात करेंगे. शो में एक्टर ने अपने डर से लेकर दुनिया के सबसे अच्छे पिता बनने की अपनी इच्छा जैसी कई बातों का खुलासा किया.

अर्जुन बिजलानी के चाइल्डहुड दोस्त हैं रणबीर

शो पर स्टार परिवार के होस्ट अर्जुन बिजलानी ने रणबीर कपूर के साथ काफी कुछ शेयर किया. रणबीर ने अर्जुन बिजलानी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, “मैं और अर्जुन एक ही स्कूल में साथ थे, इतना ही नहीं हम एक हाउस और एक ही फुटबॉल टीम में भी थे. मुझे अपने बचपन के दिनों के दोस्त से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है और अभी भी हम उसी एनर्जी को शेयर कर रहे हैं. आज हम दोनों जहां हैं, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि चाहे जो हो जाए हम इसी तरह हमेशा जमीन से जुड़े रहें.”

अनुपमा ने रणबीर को दी बच्चों की ट्रेनिंग

इतना ही नहीं ‘रविवार विद स्टार परिवार’ शो में अनुपमा (रुपाली गांगुली) ने रणबीर को दुनिया का सबसे अच्छे पिता बनने को लेकर उन्हें ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है, जब अनुपमा यहां है. उन्होंने रणबीर कपूर को बच्चे को दूध पिलाना, डकारना, पाउडर लगाना और बच्चे को ठीक से पकड़ना भी सिखाया.

रणबीर कपूर ने पिता बनने को लेकर कही ये बात

पिता बनने के अपने डर के बारे में बताते हुए रणबीर कपूर ने बताया, “दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए, मुझे अपने बच्चे की देखभाल करना सीखना होगा. मैंने हमेशा सोचता था कि लोग इसे कैसे करते होंगे. अब मेरी बारी है, मैं एक तरह से बिलकुल अनजान हूं और मुझे, आलिया के साथ बच्चे की देखभाल करना अब सीखना होगा. मुझे यह भी डर है कि मुझे नहीं पता कि बच्चे को ठीक से कैसे पकड़ा जाता है, इसलिए मैं बिलकुल तैयार रहना चाहता हूं और अनुपमा जी द्वारा इसे सीखना पसंद करूंगा.”


Also Read: रणबीर कपूर ने नन्हे मेहमान के आने से पहले ‘अनुपमा’ से ली ये खास ट्रेनिंग, वायरल हुआ VIDEO
यहां देख सकेंगे ‘रविवार विद स्टार परिवार’ शो

इतना ही नहीं शो में रणबीर को अनुपमा में ‘लीला’ और इमली में ‘नर्मदा’ इन दोनों के ‘खड़ूस सास’ होने का संकेत भी मिला गया. ऐसे में उन्हें ये पता चल गया कि अनुपमा और इमली दोनों को क्या-क्या नहीं देखना पड़ता होगा. वह अनुपमा के इस तरह कि सास होने को लेकर उनके लिए सहानुभूति रखते हैं. साथ ही रणबीर ने ‘मामाजी’ को ‘फिल्मी अंदाज’ में अपने प्यार का इजहार करने के टिप्स भी दिए. ‘रविवार विद स्टार परिवार’ हर रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर स्ट्रीम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें