9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण संग शेयर की अपने बर्थडे की UNSEEN फोटोज,एडवेंचर के साथ रोमांस करते दिखें कपल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने यूएम ट्रिप से कई अनसीन फोटोज शेयर की है. इन तसवीर में दोनों कपल एक दूसरे संग रोमाटिंक होते और एडवेंचर करते दिखाई दे रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के क्यूटटेस्ट कपल में से एक है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंट करते दिखाई देते हैं. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आती है. हाल ही में रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपना 37 वां जन्मदिन मनाया. दोनों कपल ने इस दौरान यूएस में काफी एंजॉय किया. अब दोनों स्टार्स ने बर्थडे की अनसीन फोटोज शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज

दरअसल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में दोनों कपल एक दूसरे संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एडवेंचर का मजा लेते हुए भी स्पॉट किया गया. पहली तस्वीर में, अभिनेता को दीपिका की गर्दन पर किस करते हुए देखा जा सकता है, दूसरी तस्वीर में दीपिका रणवीर को किस कर रही है. एक अन्य फोटो में दोनों नेो समंदर की रेत पर अपने पैर के निशान बनाए है. उनकी फोटोज में नेचर के व्यूज कमाल लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/deepikapadukone/
रणवीर ने दीपू के लिए लिखा खास कैप्शन

रणवीर की पोस्ट जंगल का अनुभव करने के बारे में थी, वहीं दीपिका ने समुद्र तट पर बिताए समय के साथ-साथ उनकी बाइकिंग यात्रा की फोटोज शेयर कीं. अपने बर्थडे फोटोज को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन दिया, “लव टू लव यू #baby #birthday #photodump.” जबकि, दीपिका ने अपनी छुट्टी की एक झलक साझा करते हुए लिखा, “हमारा जीवन प्रचुर मात्रा में अनुभवों और रोमांच से भरा हो … @ranveersingh #happybirthday #” आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोमवार को अमेरिका से मुंबई लौटे. इस कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान रणवीर ने अपनी लेडीलव का हाथ पकड़ रखा था.

Also Read: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, इस सुपरस्टार के बनेंगे पड़ोसी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नया अपार्टमेंट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नया अपार्टमेंट खरीदा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने मुंबई के बांद्रा में रेजिडेंशियल टॉवर सागर रेशम में अपार्टमेंट खरीदा है. इसके पास से समुद्र का नजारा साफ दिखता है. यह घर 119 करोड़ रुपये में उन्होंने खरीदा है और 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला है. उन्हें इस डील के साथ 19 पार्किंग एरिया भी मिला है. ये टावर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट और शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बीच स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें