19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jayeshbhai Jordar: ‘नाम है जयेश भाई और काम है जोरदार…’, Ranveer Singh की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी फनी तरीके से फिल्म जयेश भाई जोरदार को लेकर अपडेट दिया है. यशराज बैनर की यह फिल्म 13 मई 20122 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Ranveer Singh Jayeshbhai Jordaar release date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले साल अपनी फिल्म 83 को लेकर चर्चा में थे. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनके लुक्स और दमदार एक्टिंग की सराहना हर किसी ने की. अब एक्टर फिल्म जयेश भाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) लेकर आ रहे है. फिल्म का रिलीज डेट रिवील हो गया है. एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर मूवी के बारे में बताया है.

इस दिन फिल्म होगी रिलीज

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी फनी तरीके से फिल्म जयेश भाई जोरदार को लेकर अपडेट दिया है. यशराज बैनर की यह फिल्म 13 मई 20122 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, नाम है जयेशभाई… और काम है जोरदार !!. वीडियो में एक्टर काफी दिलचस्प तरीके से फिल्म के बारे में फैंस को बता रहे है.

https://www.instagram.com/p/CaoUeIag7Q3/

‘सांप के फन वाला हीरो…’

वीडियो में रणवीर सिंह कहते हैं, ‘नमस्कार मैं जानता हूं कि आपने कई तरह के हीरो देखे हैं जैसे गन वाला हीरो, धन वाला हीरो, सांप के फन वाला हीरो, गोरियों के साथ नाचता हुआ हीरो, पुलिस वाला हीरो, गुंडे वाला हीरो, घोड़े पर सवाल गबरू हीरो, ऑउटर स्पेस वाला हीरो, लाल चड्ढी वाला हीरो, डबल रोल वाला हीरो, नंबर वाला हीरो. आपने सब टाइप के हीरो देखे हैं पर नहीं देखा ऐसा हीरो जो इन सबसे अलग है और वो है जयेश भाई और काम है उसका जोरदार.’

Also Read: Ponniyin Selvan: रॉयल लुक में बेहद हसीन दिखीं ऐश्वर्या राय, जानें किस दिन रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म

इन फिल्मों से होगी टक्कर

बता दें कि 13 मई को आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनूं’ भी रिलीज होगी. अब सवाल ये है कि इन तीनों स्टार्स की फिल्म क्लैश होगी या डेट्स बदले जाएंगे. ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. फिलहाल आप जयेशभाई जोरदार का ये वीडियो एंजॉय किजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें