8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में रणवीर सिंह की फिल्म 83 हुई टैक्स फ्री, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही मूवी

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ये ट्वीट करके बताया कि रणवीर सिंह की फिल्म '83' दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है. फिल्म सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Ranveer Singh film 83 declared tax free in Delhi: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ’83’ की हर तरफ तारीफ हो रही हैं. रणवीर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के रोल में पूरी तरह से रचे-बसे दिख रहे हैं. उनकी अदाकारी की जबरदस्त तरीके से चर्चा हो रही है. फिल्म सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब ये फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था. फिल्म 83 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसके बाद कई सेलेब्स ने फिल्म और एक्टर की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की. जहां हर कोई इसे लेकर बेहद उत्साहित है, वहीं कबीर खान निर्देशित इस फिल्म को राजधानी दिल्ली में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है. जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ये ट्वीट करके बताया है.

फिल्म ’83’ में दीपिका पादुकोण भी अहम रोल निभाती नजर आ रही हैं. दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. इन दो एक्टर्स के अलावा फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, साकिब सलीम, साहिल चड्ढा, पंकज त्रिपाठी,ताहिर राज भसीन, जतिन सरना,चिराग पाटिल,हार्डी संधू,एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे,नीना गुप्ता, दिनकर शर्मा, धैर्य करवा भी हैं. वहीं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका औऱ रणवीर दुबई गए थे. उनके साथ कबीर खान भी गए थे.

Also Read: 83 Movie Review: 1983 क्रिकेट विश्वकप सपनों के सच होने की कालजयी कहानी सभी को देखनी चाहिए

प्रमोशन के दौरान दुनिया की सबसे ऊंची मीनार बुर्ज खलीफा पर फिल्म ’83’ की झलक दिखाई गई. ये देखकर कपल काफी खुशी हुए और दोनों का रिएक्शन देखने लायक था. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में जैसे ही बुर्ज खलीफा पर कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह की झलक दिखाई पड़ती है, वैसे ही एक्ट्रेस काफी भावुक हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें