11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Drugs Connection: बोलीं रवीना टंडन- सेलेब्‍स सॉफ्ट टारगेट होते हैं, बिना अथॉरिटी के आशीर्वाद के ड्रग…

raveena tandon on ncb drug probe bollywood is soft target supplying cant happen without ashirwad of authorities bud : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो (NCB) ने शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह और करिश्‍मा प्रकाश से पूछताछ की थी. वहीं जांच एजेंसी शनिवार को यानी आज मामले में दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है.

Raveena Tandon on ncb drug probe: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो (NCB) ने शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह और करिश्‍मा प्रकाश से पूछताछ की थी. वहीं जांच एजेंसी शनिवार को यानी आज मामले में दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है. अब रवीना टंडन ने ड्रग्‍स मामले को लेकर अपनी बात रखी है.

रवीना टंडन ने ट्वीट किया,’ मेरे ट्वीट में “बिग लोग”. कोई भी ड्रग सप्लाई स्थानीय अधिकारियों के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता है. कई बड़ी मछलियाँ हैं जो बिना सवाल किए बह गईं. अगर जर्नलिस्‍ट, स्टिंग के जरिए सप्लायर्स तक पहुंच सकते हैं तो ये अथॉरिटीज क्‍यों नहीं पकड़ सकते. क्या अधिकारी उन्हें नहीं पकड़ सकते? सेलेब्‍स सॉफ्ट टार्गेट होते हैं.’

रवीना टंडन ने आगे कहा,’ सप्लायर्स स्कूल, कॉलेज, पब के बाहर मिल जाते हैं. युवाओं की जिंदगी बर्बाद न करें. ड्रग सिंडिकेट में ताकतवर अधिकारी लोग शामिल होते हैं जो रिश्वत लेकर आंखें मूंद लेते हैं. युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने देते हैं. इसे जड़ से उखाड़िए. यहां मत रुकिए बल्कि पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग का ऐलान कर दीजिए.’

Also Read: Sushant Case/NCB LIVE : सारा और श्रद्धा कपूर से एनसीबी की पूछताछ जारी, सोशल मीडिया पर StandWithDeepika ट्रेंड

इससे पहले रवीना टंडन ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीबी द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स नेक्सस की जांच का स्वागत किया था. ड्रग डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं को दंडित करने का आग्रह करते हुए, रवीना ने ट्वीट किया था, “सफाई का वक्त आ गया है. इस कदम का स्वागत करती हूं. इससे हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद होगी. शुरुआत यहीं से करें, धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स की ओर बढ़ें. इसे जड़ से उखाड़ फेंके. इसका उपयोग करने वाले, डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दें. उन बड़े लोगों को सबक सिखाएं, जो आंख बंद कर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं. ”

इससे पहले, जब कंगना रनौत ने ‘90% को बॉलीवुड का नशा करने वाला कहा था, तब रवीना ने फिल्म उद्योग का बचाव किया था. उसने कहा कि एक पूरे उद्योग का सामान्यीकरण नहीं किया जा सकता है और यह ‘अच्छा और बुरा’ है. उसने लिखा था “विश्व स्तर पर, 99% न्यायाधीश, राजनेता, बाबू, अधिकारी, पुलिस भ्रष्ट हैं. यह कथन सभी के लिए एक सामान्य विवरण नहीं हो सकता है। लोग बुद्धिमान हैं. वे अच्छे / बुरे के बीच अंतर कर सकते हैं. कुछ खराब सेब एक टोकरी को खराब नहीं कर सकते. इसी तरह हमारे उद्योग में भी अच्छे और बुरे हैं.”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें