फिल्म निर्माता करण जौहर की निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए कलाकारों को चुनना एक चुनौती थी. आखिरकार उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल को फाइनल किया. उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही. लेकिन इसके लिए पहली पसंद रवीना टंडन थी. उन्हें रानी मुखर्जी वाला रोल ऑफर हुआ था. अब रवीना टंडन ने इस फिल्म को इनकार करने की वजह का खुलासा किया है.
रवीना टंडन ने एएनआई को दिये इंटरव्यू में माना कि उन्हें कुछ कुछ होता है में एक भूमिका की पेशकश की गई थी. उन्होंने कहा,’ करण ने अभी भी मुझे कुछ कुछ होता है के लिए माफ नहीं किया है. लेकिन वह उस वक्त नहीं समझे थे, काजोल मेरी कंटेम्पररी थीं. हमने साथ में शुरुआत की थी, हम दोनों लीड रोल कर रहे थे. मैं कुछ कुछ होता है नहीं कर सकता थी, जहां मुझे शायद रानी जैसी छोटी भूमिका मिली थी. रानी को इसका फायदा हुआ क्योंकि वह न्यूकमर थीं. मैंने करण को बताया था.”
एक कार्यक्रम में करण ने कहा था कि, आठ प्रमुख अभिनेत्रियों ने फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. करण ने टैलेंट नेक्स्ट लॉन्च पर कहा था, “मैंने सबसे पूछा था. मैं भिखारी बन चुका था उस फिल्म में. रानी मुखर्जी के रोल के लिए आठ हीरोइनों ने मुझे पहले ही रिजेक्ट कर दिया था. मुझे लगा, अगर कोई ना मिले तो मुझे खुद ही शॉर्ट स्कर्ट पहन के वो रोल करना पड़ेगा. ऐश्वर्या राय के अलावा किसी ने भी कहानी सुनने के बाद मुझे वापस नहीं बुलाया.”
Also Read: Gadar: काजोल को ऑफर हुआ था सकीना का किरदार, कई एक्ट्रेसेस ने इस वजह से ठुकराया था रोल
साल 1998 में रिलीज हुई कुछ कुछ होता है उस साल की सबसे बड़ी हिट बनकर उभरी थी. इस फिल्म ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. फिल्म की शूटिंग भारत के साथ साथ मॉरीशस और स्कॉटलैंड में भी हुई थी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था.