11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की ‘वैक्सीन वॉर’ में नजर आएंगे रियल वॉरियर्स, सामने आई लेटेस्ट जानकारी

वीडियो में फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म मेकर को कई नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. अब जैसे कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर अपनी रिलीज की तैयारी कर रही है. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि 'सच्ची कहानी' पर आधारित इस फिल्म में भारत के रियल वॉरियर्स भी हैं.

विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ‘वैक्सीन वॉर’ भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी वैक्सीन बनाने के लिए दो साल से अधिक समय तक अपना दिन और रात एक कर दिया. हाल में फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक वीडियो जारी की थी, जिसमें लिखा था, “#TheVacineWar के सेट से. स्वतंत्रता दिवस 2023 ”.

फिल्म में भारत के रियल वॉरियर्स भी हैं

वीडियो में फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म मेकर को कई नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. अब जैसे कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर अपनी रिलीज की तैयारी कर रही है. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि ‘सच्ची कहानी’ पर आधारित इस फिल्म में भारत के रियल वॉरियर्स भी हैं. इसके बारे में बात करते हुए, सोर्स कहते हैं, “ये सिख वॉलंटियर्स हैं जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मृत लोगों का दाह संस्कार करने में मदद की थी. उन्होंने अपनी इच्छा से हमारी फिल्म में काम किया और सटीक परिदृश्यों को फिर से बनाने में हमारी मदद की.

द वैक्सीन वॉर एक सच्ची कहानी है

सूत्र ने आगे कहा, “द वैक्सीन वॉर एक सच्ची कहानी है, हम उतना ही रियल लोगों को कास्ट कर रहे हैं जितना हम कर सकते हैं. हम चाहते हैं कि यह सच्ची कहानी भारत के सच्चे योद्धाओं के साथ एक सहयोगी फिल्म बने. यह दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से गहन शोध पर आधारित भारत में ‘सच्ची कहानी’ शैली की पहली फिल्म होने जा रही है. वैक्सीन वॉर भारतीय सिनेमा के लेवल को ऊपर उठाने और फिल्मों को भारत की सॉफ्ट पावर के रूप में इस्तेमाल करने की एक वास्तविक कोशिश है.

महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया

भारत भी दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह ही पिछले दो सालों में काफी मुश्किलों से गुजरा है जब महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया. कई भारतीय वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके और एक वैक्सीन बनाया जाए.

Also Read: पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी के बाद क्यों फिल्मों से दूर हो गईं रीना रॉय, अब खुद किया खुलासा
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

भारत में बनी वैक्सीन इतनी असरदार रही है कि देश की आबादी 1.4 अरब होने के बावजूद भी नागरिक कोरोना से अप्रभावित रहे हैं. वहीं चीन, यूके और कई दूसरे देश 2023 में भी कोरोना से जूझ रहे हैं. इस फिल्म के साथ, विवेक रंजन अग्निहोत्री 15 अगस्त 2023 को 11 भाषाओं में अब तक की सबसे प्रॉमिसिंग फिल्मों में से एक देने के लिए पूरी तरह तैयार और दृढ़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें