RRR First Movie Review: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ एक लंबे इंतजार के बाद आज यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी देखते ही बन रही है. कयास लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचाने वाली है. फिल्म का तेलुगू संस्करण देखने के बाद यूजर्स इस पर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है.
फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु और मलयायम में रिलीज हो रही है. इसके तेलुगू संस्करण को फैंस सुपरहिट बता रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हिन्दी संस्करण भी दर्शकों को पसन्द आएगी. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं. इसकी कहानी राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है.
बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका
फिल्म ‘आरआरआर’ तेलुगु राज्य में पहले दिन 70 करोड़ रुपये पार कर सकती है. आंध्रा बॉक्स ऑफिस कॉम के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 70 करोड़ और 80 करोड़ के पार जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स भी बता रही है कि पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.
#RRR Telugu States : Day 1 Total SHARE May go above ₹70 Cr and upto ₹80 Cr. Gross ₹100-110 Cr. Estimates considering the Current demand and pricing. https://t.co/fjROWQUw6v
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) March 24, 2022
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी की बात करें तो 1920 के दशक में पूर्व-स्वतंत्र भारत के आदिलाबाद जिले में मल्ली को उसकी प्यारी आवाज के लिए अंग्रेजों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. भीम (जूनियर एनटीआर) को उसे वापस लाने का काम सौंपा जाता है जबकि राम (राम चरण) को उसे पकड़ने का काम मिलता है. इस फिल्म में दोस्ती, प्रेम, धोखा, छल सब दिखाया गया है. वहीं, अजय देवगन और आलिय भट्ट का किरदार छोटा है, लेकिन जबरदस्त है.
ट्विटर पर रिव्यू
ट्विटर पर राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को शानदार रिव्यू मिल रहे है. एक यूजर ने लिखा, एक शब्द – मास्टरपीस. टॉलीवुड में अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक. उनकी अविश्वसनीय कड़ी मेहनत के लिए पूरे समय के लिए बधाई. जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ने फिल्म में जबरदस्त प्रभाव डाला है. कई यूजर्स फिल्म को जबरदस्त बता रहे है.
Words r not enough to describe the this Film #RRR. Filled with emotions.I have never had a such a good experience watching any movie I have lot lot more to say but right now I'm out words #RRRMoive #RRRreview @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ssrajamouli pic.twitter.com/1pRJQEpyi0 pic.twitter.com/SENH3JSQC4
— Uday (@Uday62488740) March 25, 2022
Everywhere blockbuster reports from the audience 🥳🥳🥳
Huge applause👏👏👏 for @ssrajamouli sir for this kind of film @tarak9999 and @AlwaysRamCharan are gave their best 👍💯
🔥🌊🔥🌊🔥🌊🔥🌊🔥🌊🔥#RRR #RRRMoive #NTRFansTakeOveRRR #RamCharan𓃵 #NTRRR pic.twitter.com/qJnpEF5OIl— The Durden (@Thee_Durden) March 25, 2022
https://twitter.com/Mashooqfarebi/status/1507154993471983616