11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश मांजरेकर की बेटी इस शख्स को कर रही हैं डेट? अब ‘दबंग 3’ एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस सई मांजरेकर इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दबंग 3 से डेब्यू करनेवाली सई मांजरेकर को हाल ही में जुहू में निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला के साथ स्पॉट किया गया था.

एक्ट्रेस सई मांजरेकर इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. साल 2019 में दबंग 3 से डेब्यू करनेवाली सई मांजरेकर को हाल ही में जुहू में निर्माता साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला के साथ स्पॉट किया गया था. इसके बाद से दोनों की अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा. कथित तौर पर दोनों एकदूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अपने रिश्ते के शुरुआती चरण में हैं. हालाँकि, लेटेस्ट इंटरव्यू में सई मांजरेकर ने इन अनुमानों को खारिज कर दिया.

बचपन के दोस्त हैं…

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में सई मांजरेकर ने कहा, “हम बचपन से सबसे अच्छे दोस्त हैं. हम एकदूसरे को बचपन से जानते हैं और हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं. कोई डेटिंग जैसी चीज नहीं है. हम रिलेशनशिप में नहीं हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.” शोबिज में सई मांजरेकर का यह पहला लिंकअप है. इंडस्ट्री में अक्सर सितारों को ऐसी अफवाहों से गुजरना पड़ता है.

सई ने कहा- ये यह अजीब है

सई मांजरेकर ने इस बारे में चुटकी लेते हुए कहा, “मैं वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसा महसूस करती हूं. यह थोड़ा अजीब है. मेरे पास स्कूल के समय से ही मेरे बारे में अफवाहें फैलाने वाला कोई नहीं था. (लेकिन) जब तक मैं, मेरे दोस्त और परिवार सच्चाई जानते हैं, मैं इसके साथ ठीक हूं.” एक बिदाई नोट पर, मांजरेकर ने खुलासा किया कि वह वर्तमान में अकेली है.

सुभान नाडियाडवाला ने कही ये बात

हाल ही में मांजरेकर और सुभान नाडियाडवाला पोज देते हुए अलग-अलग निकले थे. कथित तौर पर दोनों ने पैप्स को एक साथ क्लिक न करने के लिए भी कहा. इस बारे में 20 वर्षीय सुभान ने कहा था, “यह सिर्फ गोपनीयता के बारे में है” उन्होंने स्पष्ट किया था कि, “हम दोस्त हैं और हम नहीं चाहते थे कि यह अनुपात से बाहर हो.”

सलमान संग की थी करियर की शुरुआत

सई ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. निर्देशक व अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सईं मांजरेकर इस डेब्यू को सपने जैसा करार देती हैं. उनका कहना है कि पहली ही फिल्म सलमान खान के साथ! इससे ज्यादा और क्या चाहिए. सई स्कूल कॉलेज में थिएटर किया करती थी. मैंने थिएटर और मोनोलॉग की पढ़ाई की है. प्ले देखने के लिए मैं पृथ्वी थिएटर खूब जाया करती थी.

Also Read: Bigg Boss 15 Finale: टैरो राशिफल का दावा, ये कंटेस्टेंट होगा इस सीजन का विनर!
सलमान संग रोमांटिक सीन पर कही थी ये बात

प्रभात खबर से खास बातचीत में सई ने सलमान खान संग रोमांटिक सीन फिल्माने के बारे में कहा था, सलमान सर ने मुझे सहज करवाया. शुरुआत में मैं काफी नर्वस थी. फिल्म में मेरा पहला शॉट गाने का था. जो मैंने आसानी से कर लिया. सलमान सर और प्रभु सर को पता है कि ये मेरी पहली फिल्म है तो उन्होंने सेट पर मुझे सहज करने के लिए सबकुछ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें