एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan)अभी बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन उन्हें तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तरह सफलता हासिल नहीं हुई. सैफ खुद भी इस बात को मानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू मे सैफ ने इस बारे में बात की और कहा कि ऐसा होना उनके लिए बेहतर रहा. क्योंकि इससे उन्हें न सिर्फ एक्सीपेरीमेंट करने की आजीदी मेली, बल्कि एक एक्टर होने के नाते उन्होंने एक अलग रास्ता बनाया.
सैफ ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मेरा कहना है कि ये लोग – शाहरुख, सलमान और आमिर – अभिनेता बनने के लिए ही पैदा हुए होंगे. मुझे लगता है कि इनकी बचपन से ही यही इच्छा रही होगी. मुझे पता है कि यह इनमें से दो के लिए तो जरूर था. मुझे नहीं पता कि सलमान का ऐम्बिशन क्या था लेकिन फिर भी वो इसके लिए बने थे.
उन्होंने आगे कहा, मैं ऐसे समय में फिल्मों में शामिल हुआ, जब आपको या तो सुपरस्टार बनने का लक्ष्य रखना था या फिर इससे कोई फर्क न पड़नेवाला. ये वास्तव में बारीकियों, अलग प्रकार के किरदारों से नहीं था… से सब तो अब हो गया है.”
Also Read: PHOTO : मौनी रॉय के लेटेस्ट फोटोशूट पर आया फैंस का दिल, यूजर ने कमेंट में लिखा आप सिंगल हो क्या?
सैफ ने आगे कहा, अलग अलग किरदार के साथ एक्सपेरीमेंट करने की एक और वजह यह है कि वो ‘अभिनय में ज्यादा रुचि’ रखते हैं और इसे अब बेहतर समझते हैं. उन्होंने कहा“मेरे लिए फिल्में भी बदल गई हैं. मुझे मुश्किल किरदारों की पेशकश की जा रही है.
सैफ ने बॉलीवुड में जगह बनाने में मदद करने के लिए अक्षय कुमार को क्रेडिट दिया है. दोनों ने ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ” मैं बहुत सारी फिल्मों में प्यारा और मजेदार था. मैंने अक्षय कुमार के साथ बहुत काम किया, हमने एक तरह का सुपर-पर्सन बनाया और इंडस्ट्री में अपना रास्ता खोज निकाला. मैंने उन्हें पूरा किया और उन्होंने मुझे पूरा किया. हम एक-दूसरे के ऋणी हैं.