13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैफ अली खान ने बताया आदिपुरुष में क्यों बने रावण, प्रभास को कड़ी टक्कर देने की खास तैयारी

Saif Ali Khan on playing Ravana in Adipurush opposite Prabhas Kriti Sanon Ramayana bud : एक्टर प्रभास (Prabhas) की जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो आदिपुरुष (Adipurush)है. फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और कृति सैनन भी लीड रोल में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि वो ओम राउत की फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं.

एक्टर प्रभास (Prabhas) की जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो आदिपुरुष (Adipurush)है. फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और कृति सैनन भी लीड रोल में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि वो ओम राउत की फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि कि वो इस किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं और वो खुद को प्रभास के सामने दमदार दिखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘वो (ओम राउत)मुझे मुझसे बड़ा बनाने जा रहे हैं. इसमें कुछ चालबाजी शामिल होगी, लेकिन इसमें से ज्यादातर चीजें ओरिजनल है. वो चाहते हैं कि हम ट्रेनिंग लें और विशेष रूप से टफ दिखें. बात यह है कि रावण भारत का शैतान है, वह दानव राजा है.’

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि,’ जो चीज उसे (रावण) प्रेरित करती है वह है घमंड. वह घमंड की पहचान है. सब कुछ वहीं से आता है – वह कयामत जिसके लिए वह प्रार्थना करता है, वह राज्य जो वह चाहता है. वो एक राक्षस है. इस मायने में यह किरदार बेहद मजबूत और स्क्रीन पर प्ले करने में मजेदार है. कहानी का पूरा बिंदु राक्षस को दूर करना है.’

सैफ ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “यही तो कहानी है. यह भगवान राम की रावण पर काबू पाने के बारे में है. वह जितना मजबूत होता है, नायक के लिए उतनी ही अधिक उपलब्धि होती है (उसे हराने के लिए). वह चमकीले कपड़े पहने हुए है. उसके पास हथियारों की एक सीरीज है. उसके पास जबरदस्त ज्ञान और शक्ति है. वो घमंडी है. वह कुछ अपमानजनक बातें कहता है इसलिए मैं अब भी अपने निर्देशक से यह कहते हुए बात करता हूं, ‘अरे नहीं.’ हालांकि मैं आपको एक बात बताऊंगा – मेरे पास दस सिर हैं, जो एक अच्छी बात है. इसे शानदार तरीके से पेश किया गया है. ओम एक शानदार डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्टूडेंट भी हैं. इस कहानी में लोगों को रोमांच देखने को मिलेगा.’

Also Read: कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया क्यों भरा मांग में सिंदूर, रेखा से है कनेक्शन

बता दें कि, फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. आदिपुरुष की शूटिंग इस साल फरवरी से शुरू हो चुकी है. आदिपुरुष भारतीय महाकाव्य रामायण का एक रूपांतरण है और इसकी टैगलाइन , ‘बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न’ है. फिल्म में सीता का किरदार कृति सैनन निभा रही हैं. आदिपुरुष एक बहुभाषी फिल्म होगी जिसे हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और यह तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज होगी. यह 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें