14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से सोशल मीडिया से दूर रहते हैं सैफ अली खान, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

कपिल शर्मा ने सैफ से पूछा, 'मैंने आपका कोई अकाउंट नहीं देखा, हालांकि आपके नाम से कई फेक अकाउंट हैं. क्या आप सामाजिक नहीं हैं, या आपको यूजर आईडी नहीं मिल सकती है?” सैफ ने जवाब दिया, 'मैंने ज्वाइन करने की कोशिश की, लेकिन मुझे आईडी नहीं मिली.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अभिनेता ने इसके पीछे के असली कारण का खुलासा किया. सैफ और राधिका आप्टे हाल ही में अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. उन्होंने शो में कई खुलासे किये और जमकर मस्ती की.

लेकिन मुझे आईडी नहीं मिली

कपिल शर्मा ने सैफ से पूछा, ‘मैंने आपका कोई अकाउंट नहीं देखा, हालांकि आपके नाम से कई फेक अकाउंट हैं. क्या आप सामाजिक नहीं हैं, या आपको यूजर आईडी नहीं मिल सकती है?” सैफ ने जवाब दिया, ‘मैंने ज्वाइन करने की कोशिश की, लेकिन मुझे आईडी नहीं मिली. मेरा नाम सैफ अली खान है, और मैंने इसमें शामिल होने की कोशिश की, लेकिन उस हैंडल के तहत पहले से ही नाम हैं….” सैफ ने जवाब दिया, ‘मुझे भी ऐसा ही लगता है. आपको बहुत झूठ बोलना होगा.”

सैफ बिल्कुल भी झूठ नहीं बोल सकते

राधिका आप्टे ने तुरंत कहा, “वह बिल्कुल भी झूठ नहीं बोल सकते, यही उनका सबसे अच्छा गुण है.” सैफ अली खान ने आगे कहा, “नहीं, नहीं, मैं झूठ बोलता हूं. लेकिन आप सोशल मीडिया पर फंस सकते हैं, चाहे आपको इस व्यक्ति की तारीफ करनी हो या उस की, मैं जैसी हूं, खुश हूं.” कपिल ने उत्तर दिया कि यह एक अच्छा संकल्प है, और वह चाहते हैं कि वह भी ऐसा ही करना चाहते हैं.

कपिल शर्मा में इस वजह से नहीं आये ऋतिक

इसके बाद कपिल ने सैफ से पूछा कि विक्रम-वेधा के उनके को-स्टार ऋतिक रोशन शो में क्यों नहीं आये? सैफ ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “निर्माता चाहते थे कि हम अपनी ऊर्जा को बांट लें… इसलिए वह कहीं और है, फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. ज्यादा उत्साहित मत होइए, अगर सब आ गए तो आपकी टीआरपी इतनी बढ़ जाएगी वरना आपको जीएसटी देना होगा.…”

Also Read: Vaishali Takkar Suicide: राहुल नवलानी और दिशा के खिलाफ मामला दर्ज, दोनों के मोबाइल खंगाल रही पुलिस
‘आदिपुरुष’ में दिखेंगे सैफ अली खान

इसके बाद सैफ अली खान निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में को-स्टार प्रभास, कृति सनोन और सनी सिंह के साथ दिखाई देंगे. अभिनेता महाकाव्य गाथा में रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें