10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salaar Teaser Out: प्रभास की ‘सालार’ का टीजर देख फैंस को याद आए रॉकी भाई, एक्शन और स्टंट देख उड़ जाएंगे होश

Salaar Teaser Out: फिल्म सालार के टीजर ने निश्चित रूप से फैंस को बेताब कर दिया. सालार का टीजर धांसू एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम किरदार में है.

Salaar Teaser: एक्टर प्रभास (Prabhas) के फैंस के लिए आज की सुबह काफी खास है. प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार (Salar) का दमदार टीजर जारी कर दिया गया. सालार का टीजर धांसू एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है. मूवी दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसके पहले पार्ट सालार: सीज फायर (Salar: Cease fire) का टीजर सुबह 5:12 बजे जारी किया गया. देखते ही देखते टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

फिल्म सालार का टीजर

फिल्म सालार के टीजर ने निश्चित रूप से फैंस को बेताब कर दिया. टीजर की शुरूआत में टीनू आनंद बहुत सारे लोगों से घिरे होते है, जिनके हाथ में बंदूकें होती है. टीनू उसके बाद दमदार डायलॉग्स बोलते है और फिर प्रभास का चेहरा सामने आता है. इसके अलावा पृथ्वीराज का भी लुक सामने आता है. फिल्म का निर्देशन ‘केजीएफ’ फेम फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया है और इसमें प्रभास के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

सालार का टीजर देख फैंस को याद आए रॉकी भाई

सालार के टीजर पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन आप स्टार प्रभास को नजरअंदाज नहीं कर सकते. एक यूजर ने लिखा, हमें प्रभास से यही चाहिए, अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर. हालांकि सालार के टीजर को देखकर कुछ यूजर्स को यश की फिल्म केजीएफ याद आने लगी. एक यूजर ने लिखा, टीजर देख रॉकी भाई की याद आ गई. कई यूजर्स इसे केजीएफ से ज्यादा धमाकेदार बता रहे है.

Also Read: Ranveer Singh: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रणवीर सिंह, एक फिल्म के लिए इतना ज्यादा करते हैं चार्ज

फिल्म सालार कब होगी रिलीज?

फिल्म सालार 28 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शूटिंग भारत, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में किया गया है. बताया जा रहा है कि इसका बजट करीब 200 करोड़ है. वहीं, प्रभास पिछली बार फिल्म आदिपुरुष में कृति सेनन के साथ नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके अलावा मूवी कई तरह के विवादों में भी फंस गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें