24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान ने राधे को लेकर किया बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे कोरोना मरीजों की ऐसे मदद

Salman Khan Radhe: Your Most Wanted Bhai : सलमान खान (Salman Khan), दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'राधे' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है. फिल्म का बीते दिन ही टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसमें भाईजान का स्वैग देखते ही बनता है. अब फिल्म को लेकर सलमान और जी एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि फिल्म से होने वाली कमाई से वह कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स कोरोना मरीजों के लिए डोनेट करेंगे.

Salman Khan Radhe: Your Most Wanted Bhai : सलमान खान (Salman Khan), दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘राधे’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है. फिल्म का बीते दिन ही टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसमें भाईजान का स्वैग देखते ही बनता है. अब फिल्म को लेकर सलमान और जी एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि फिल्म से होने वाली कमाई से वह कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स कोरोना मरीजों के लिए डोनेट करेंगे.

कोरोना वायरस के इस जंग में हर बॉलीवुड सेलेब्स अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे है. अब जी एंटरटेनमेंट और सलमान खान‌‌ ने‌ कहा कि ‘राधे’ की सभी माध्यमों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा कोरोना के मरीजों के‌ लिए जरूरी उपकरणों को खरीदने‌ के लिए देने का निर्णय लिया है. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर जैसी जरूरी चीजें शामिल है. इस खबर के बाद से फैंस सलमान के इस नेक कदम की तारीफ कर रहे है.

ये सारे उपकरण सलमान की फिल्म राधे के 13 मई को मल्टी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुए रेवेन्यू से किया जाएगा. बता दें कि फिल्म को दर्शक थिएटर में देख पाएंगे. इसके अलावा फिल्मों को ज़ी5 पर ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. वहीं, जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.

Also Read: बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा फतेही ने लगाई आग, देखें ‘दिलबर गर्ल’ का स्टाइलिश अंदाज

बीते दिन राधे का का टाइटल ट्रैक रिलीज किया था, जिसमे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस गाने में सलमान और दिशा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. साजिद की आवाज़ में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है. इस सॉन्ग में मीडिया यूजर्स ने सलमान के लुक की खूब तारीफ की.

वहीं, हाल ही में सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का बिहाइन्ड द सीन का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. वीडियो में एक्टर ने किसिंग सीन के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि ‘इस पिक्चर में एक किस जरूर है. दिशा के साथ नहीं है. टेप पर है किस, टेप पर.’ सलमान खान राधे फिल्म की कमाई से करेंगे कोरोना मरीजों की ऐसे मदद तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें