7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर एसयूवी से पहुंचे एयरपोर्ट, कार की कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान, VIDEO

सोमवार को सलमान खान को अपनी बुलेटप्रूफ कार में एयरपोर्ट पहुंचने पर क्लिक किया गया. सलमान ने कथित तौर पर अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी को आर्मर और बुलेटप्रूफ ग्लास से अपग्रेड किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की नई गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बंदूक रखने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है. सलमान और उनके पिता सलीम खान को पिछले दिनों एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद सुपरस्टार ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. इस बीच एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बुलेटप्रुफ कार से बाहर निकलते दिख रहे हैं.

इतनी है बुलेटप्रुफ कार की कीमत

सोमवार को सलमान खान को अपनी बुलेटप्रूफ कार में एयरपोर्ट पहुंचने पर क्लिक किया गया. सलमान ने कथित तौर पर अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी को आर्मर और बुलेटप्रूफ ग्लास से अपग्रेड किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की नई गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. बता दें कि बुलेटप्रूफ स्क्रीन लगाने में अतिरिक्त खर्च आता है.

सलमान खान का वीडियो वायरल

सलमान खान का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर सुरक्षाकर्मियों और भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा के साथ नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने पीच कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने सलमान का स्वागत किया गया, हालांकि अभिनेता तस्वीरों के लिए नहीं रुके. हालांकि उन्होंने प्रशंसकों को देखकर उनका अभिवादन किया. अभिनेता क्लीन शेव लुक में थे.

सलमान खान को मिला था धमकी भरा पत्र

पिछले महीने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि दोनों का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा हश्र किया जाएगा. मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी. पत्र मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 2018 में सलमान खान को मारने की साजिश रच रहा था.

Also Read: रोमांच और रहस्य से भरपूर दोबारा का नया पोस्टर जारी, कैप्शन में लिखा- ये मिस्ट्री तो बढ़ती ही जा रही है…
सलमान खान की आनेवाली फिल्में

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो एक्टर फरहाद सामजी की फिल्म भाईजान में बिजी है. इसके अलावा उनके पास कभी ईद कभी दीवाली, टाइगर 3,नो एंट्री सीक्वल और दबंग 4 जैसे कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel