22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये सलमान, बोले- मेरा जवान भाई तैयार है

सुपरस्टार शाहरुख खान एटली की अगली फिल्म 'जवान' में वन-मैन आर्मी के रूप में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सुपरस्टार शाहरुख खान एटली की अगली फिल्म ‘जवान’ में वन-मैन आर्मी के रूप में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने इसका टीजर शेयर किया था और यह तबसे चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके प्रशंसकों अभिनेता और उनकी फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट साझा कर रहे हैं. शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान खान ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की है.

मेरा जवान भाई तैयार है

सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेता को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरा जवान भाई तैयार है.’ यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर दर्शकों को एंटरटेन करने का वादा करती है. टीजर में शाहरुख का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. सलमान के इस पोस्ट पर भी फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने साझा किया, “जवान एक यूनिवर्सल है जो भाषाओं, भौगोलिक क्षेत्रों से परे है और सभी का आनंद लेने के लिए है. इस अनूठी फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं! टीज़र हिमशैल का एक सिरा है और आने वाले समय की झलक देता है.”

काफी अलग लुक में दिख रहे हैं शाहरुख खान

टीजर में शाहरुख खान अलग अंदाज में दिख रहे हैं. वो किसी ऐसी जगह में हैं जहां उनके चारों तरफ हथियार है. एक्टर का चेहरा पट्टी से बंधा हुआ है. उनके चेहरे पर काफी चोट है और खून के धब्बे है. एक्टर के हाथ में बंदूक है और वो हंसते हुए कहते है ‘रेडी?’ वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह फिल्म 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read: अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, ‘विक्रम’ और ‘मेजर’ इस OTT प्लेफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें ये डेट
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में काम कर रहे है. इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था. इसके अलावा एक्टर पठान में भी काम कर रहे है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है. बता दें कि एक्टर आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें