18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3 की नई रिलीज डेट आई सामने, ईद पर नहीं इस त्योहार पर लौटेगा ‘टाइगर 3’, लेटेस्ट अपडेट

Tiger 3 Movie Release Date: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर-3' अब अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगी. फिल्म अगले साल ही रिलीज होगी, लेकिन रिलीज डेट बदल गई है. इस बारे में एक्टर ने फैंस को अपडेट दिया. इसमें भाईजान के साथ कैटरीना कैफ है.

Tiger 3 Movie Release Date: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger 3) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है. अब उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है और अब ये अगले साल 2023 में दिवाली पर रिलीज होने जा रही है.

टाइगर 3 अगले साल होगी रिलीज

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 के लिए नई रिलीज डेट की घोषणा की है. पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने ट्विटर पर लिखा, “टाइगर की नयी तारीख है… दिवाली 2023 है! #Tiger3 को #YRF50 के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं. हिंदी के अलावा फिल्म तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

टाइगर 3 ईद पर नहीं होगी रिलीज

फिल्म टाइगर 3 अब ईद पर नहीं दिवाली पर रिलीज होगी. पहले बताया गया था कि फिल्म अगले साल 2023 में 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन अब फैंस को थोड़ा और ज्यादा वेट करना पड़ेगा. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में रिलीज हुआ था और ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में रिलीज हुआ था.

सलमान खान की आने वाली फिल्म

सलमान खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे. फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े भी है और ये इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस मूवी को लेकर समय-समय पर एक्टर अपडेट देते रहते है. वहीं, वो इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 16 को होस्ट कर रहे है.

सलमान खान का पोस्ट

हाल ही में सलमान खान ने उनके बॉडी डबल सागर पांडे के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. सलमान ने सागर के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले भाई सागर. शुक्रिया. बता दें कि सलमान खान के लिए साग करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में बॉडी डबल बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें