24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3: इस वजह से टली सलमान खान और कैटरीना की एक्शन फिल्म, सामने आई ये डिटेल्स

रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना कैफ और सलमान खान की टाइगर 3 को वीएफएक्स के कारण स्थगित कर दिया गया है. एक सूत्र ने बताया कि महामारी के कारण दुनिया भर के वीएफएक्स कलाकारों के ऊपर भारी लोड है. बता

सलमान खान ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. खबरें हैं कि उनकी महत्वाकांक्षी टाइगर 3 अब दीवाली 2023 वीकेंड के दौरान रिलीज होगी. घोषणा के बाद देरी के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आनेवाली है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.VFX

 VFX की वजह से टालनी पड़ी फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना कैफ और सलमान खान की टाइगर 3 को वीएफएक्स के कारण स्थगित कर दिया गया है. एक सूत्र ने बताया कि महामारी के कारण दुनिया भर के वीएफएक्स कलाकारों के ऊपर भारी लोड है. बता दें कि सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी भी दिखेंगे.

किसी भी सीन के साथ समझौता नहीं करना चाहते मेकर्स

वेबसाइट ने एक करीबी सूत्र के हवाले से जानकारी दी, “मनीश शर्मा, आदित्य चोपड़ा और पूरी टाइगर 3 टीम का सपना एक विश्व स्तरीय एक्शन थ्रिलर लाना है. वे अपनी किसी भी फिल्म के सींस के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं और इसलिए, टाइगर 3 के लिए वीएफएक्स को ज्यादा समय देते हुए टाइगर 3 के लिए एक नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. एक्शन सीन काफी मुश्किलों भरे हैं और बताया जा रहा है कि यह अब तक के सबसे बड़े एक्शन सींस में से एक होनेवाले हैं.”

आदित्य चोपड़ा ने सलमान से कही ये बात

जब आदित्य चोपड़ा ने सोचा कि वीएफएक्स में टाइम लगेगा, तो उन्होंने सलमान से बात की और उन्हें ईद पर अपनी एक्शन एंटरटेनर किसी का भाई किसी की जान को रिलीज करने का सुझाव दिया. क्योंकि प्रशंसक इस त्योहारी सीजन में सलमान को देखना चाहेंगे. उन्होंने सलमान से यह भी कहा कि उन्हें किसी का भाई किसी की जान के साथ ईद रिलीज के अपने कमिटमेंट को पूरा करना चाहिए.

Also Read: BCCI के ऐतिहासिक फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी, बोले- शानदार फ्रंट फुट शॉट…
शाहरुख खान का कैमियो शूट करना बाकी

वहीं शाहरुख खान को टाइगर 3 के लिए अपना कैमियो शूट करना बाकी है. सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी कि, “पठान में सलमान की तरह, शाहरुख खान का भी एक्शन से भरपूर कैमियो है. उन्होंने अभी तक इस हिस्से की शूटिंग नहीं की है. सीक्वेंस को वाईआरएफ में शूट किया जाएगा और यहां तक कि इसके लिए वीएफएक्स जरूरत होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें