IMDb Most Awaited Indian Movies: आईएमडीबी ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिनका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान से लेकर सनी देओल की गदर 2 शामिल है. इन फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज है. इस लिस्ट में और भी ऐसी फिल्में है जिसे लेकर लोग काफी एक्साइटेड है. चलिए आपको बताते है टॉप 10 मूवीज की लिस्ट.
आईएमडीबी ने बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की. इस लिस्ट में दस भारतीय फिल्में शामिल हैं, जिन्हें भारत में 1 मई से 31 अगस्त के बीच रिलीज करने की योजना है. इस लिस्ट में नंबर एक पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति और नयनतारा है. ये 2 जून को रिलीज हो रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर फिल्म एनिमल है. फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ है. ये 11 अगस्त को रिलीज होगी.
Summer is here…and so are we with our list of The Most Anticipated Indian Movies of 2023 🤝💛 pic.twitter.com/FC9lUGHUMj
— IMDb India (@IMDb_in) April 19, 2023
तीसरे नंबर पर आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. चौथे नंबर पर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पांचवें नंबर पर छत्रपति है, जो 12 मई को रिलीज होगी. छठे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म मैदान है, जो 23 जून को सिनेमाघरों में आएगी.
Also Read: KKBKKJ का ये सीन हो रहा वायरल, एक हाथ से भाईजान ने उठाया गाड़ी, फैंस बोले- सिर्फ धर्मेंद्र और सनी…
सातवें नंबर पर योद्धा जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशी खन्ना है और ये 7 जुलाई को रिलीज होगी. आठवें नंबर पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो 28 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, नौवे नंबर पर फिल्म हनुमान और फिल्म कस्टडी है. बता दें कि आईएमडीबी की इस टॉप 10 लिस्ट में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 नहीं है.