15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Runway 34 Teaser: सलमान खान ने रिलीज किया ‘रनवे 34’ का दमदार टीजर, बोले- इस बार अजय देवगन लेकर आएंगे ईदी

सलमान खान ने फिल्म रनवे 34 का टीजर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इस टीजर में अजय देवगन पायलट बनकर 35 हजार फीट उंची पर प्लेन उड़ाते दिख रहे है. उनके साथ को- पायलट में एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह नजर आ रही है. फिल्म इसी साल 29 अप्रैल यानी ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Runway 34 Teaser: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की थ्रिलर ड्रामा ‘रनवे 34’ का टीजर आज रिलीज हो गया. इस टीजर को सलमान खान ने खास तरीके से शेयर किया है. टीजर में एक पायलट के रूप में अजय दिख रहे है, जो खराब मौसम के बीच अपने प्लेन को संभालने में लगे है. फिल्म इसी साल 29 अप्रैल यानी ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

फिल्म रनवे 34 का टीजर

सलमान खान ने फिल्म रनवे 34 का टीजर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पास कोई फिल्म तैयार नहीं है तो मैंने अपने भाई @ajaydevgn से रिक्वेस्ट की है अगर वह ईद पर आ सकते हैं, ईदी देने के लिए. चलो इस ईद हम सब मनाएंगे करेंगे और देखेंगे.’ #Runway34.

पायलट के रोल में दिखेंगे अजय

इस टीजर में अजय देवगन पायलट बनकर 35 हजार फीट उंची पर प्लेन उड़ाते दिख रहे है. उनके साथ को- पायलट में एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह नजर आ रही है. मौसम खराब होने की आवाज सुनाई दे रही है, जिसके बाद अजय कहते है, हमें ऐसा कोई जानकारी नहीं मिली. पीछे से अमिताभ बच्चन की आवाज आती हैं, जिसमें वो गुरुत्वाकर्षण के नियम के बारे में बताते है.

Also Read: Brahmastra Teaser:रणबीर कपूर की बाहों में दिखीं आलिया भट्ट,बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फैंस को मिलवाया ‘ईशा’ से

पहले इस फिल्म का नाम मेडे था

फिल्म रनवे 34 के टीजर में अमिताभ बच्चन कहते हैं, जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है. वहीं, कुछ दिन पहले ही फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था. इसमें अजय देवगन औऱ बिग काफी स्टाइलिश और कूल में दिखे थे. बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम मेडे था.

रनवे 34 की कहानी

रनवे 34 कथित तौर पर विमानन उद्योग के कामकाज के इर्द-गिर्द घूमता है. यह भारत में हुई 2015 की एक रियल घटना से प्रेरित है. फिल्म की स्क्रिप्ट संदीप केवलानी ने लिखी है. वहीं, रनवे 34 से पहले अजय देवगन ने यू मी और हम और शिवाय जैसी फिल्मों के बाद निर्देशन में वापसी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें