23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का बदला टाइटल! जानें किस नाम से रिलीज होगी अब फिल्म

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर नया अपडेट आया है. फिल्म का नाम बदला जा रहा है. अब कभी ईद कभी दीवाली, भाईजान के नाम से जाना जाएगा.

Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में नजर आए थे, जहां उन्होंने शो को होस्ट किया था. इस दौरान सलमान सूट-बूट में काफी स्मार्ट लगे थे. उनकी कई तसवीरें और एक्ट्रेसेस के साथ मस्ती करते हुए वीडियोज वायरल हुए थे. अब उनकी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. दबंग खान इस फिल्म का टाइटल भाईजान करने वाले है.

फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का बदला नाम

दरअसल, सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का पहले नाम भाईजान था. जिसे बदलकर कभी ईद कभी दीवाली कर दिया गया. लेकिन एक बार फिर से इसका टाइटल बदला जा रहा है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों से पता चला है कि एक्टर फिर से वापस पुराने टाइटल पर विचार कर रहे है, जो कि भाईजान है.

इस नाम से होगा फिल्म रिलीज!

गौरतलब है कि इस फिल्म को इस साल की शुरुआत तक फिल्म को भाईजान के नाम से जाना जा रहा था. जिसके बाद कुछ महीने पहले ही इसका टाइटल बदलकर कभी ईद कभी दीवाली कर दिया गया. प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की इस फिल्म का टाइटल दोबारा से सलमान खान भाईजान करने का सोच रहे है.

Also Read: IIFA 2022: सारा अली खान, अनन्या पांडे सहित ये स्टार्स दिखे इस अंदाज में, सलमान खान का दिखा स्वैग, VIDEO
ये होंगे फिल्म में

वहीं, कभी ईद कभी दीवाली के कास्ट की बात करें तो पहले आयुष शर्मा और जहीर इकबाल की जगह जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम ले चुके है. बता दें कि सिद्धार्थ अशोक, महाकुंभ, अलादीन: नाम तो सुना होगा जैसे टीवी शोज में काम कर चुके है. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज भी काम कर चुके है.

वहीं, सलमान खान के पिता सलीम खान को एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. बता दें कि, पंजाब के मनसा गांव में पिछले हफ्ते कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने पंजाबी गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें