25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल के जिम में जाना चाहते थे सलमान खान, लेकिन नहीं भर पाए 850 रुपये की फीस

Salman Khan wanted to go to Sunny Deol gym but could not pay the fee of Rs 850 : सुपरस्टार सलमान खान मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे हैं. इस बात से सभी परिचित हैं. सलीम खान के बारे में कहा जाता है कि एक समय उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी इतनी प्रसिद्ध थी कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज़्यादा मेहनताना मिलता था.

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान (Salim Khan) के बेटे हैं. इस बात से सभी परिचित हैं. सलीम खान के बारे में कहा जाता है कि एक समय उनकी और जावेद अख्तर की जोड़ी इतनी प्रसिद्ध थी कि उन्हें अमिताभ बच्चन से ज़्यादा मेहनताना मिलता था. सलीम की सफलता की कहानी को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की हर ख्वाइश बिना बोले पूरी हो जाती होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.

सलमान खान के दोस्त और अभिनेता शाहदाब खान खुद इस बाद की पुष्टि करते हैं कि सलमान को गिन कर पॉकेट मनी मिलती थी. जिसे बहुत सोच समझकर उसे खर्च करना पड़ता था. सलमान शुरुआत में बहुत दुबले पतला था. फिल्मों में आना है तो जिम जाकर बॉडी बनानी पड़ेगी ये बात उसे मालूम पड़ गयी थी. उस वक़्त बांद्रा के सी रॉक्स का जिम बहुत फेमस था.

सनी देओल सहित कई बड़े स्टार उस वक़्त उस जिम में वर्कआउट करते थे. सलमान खान की ख्वाइश भी उस जिम को जॉइन करने को था. सलमान ने अपने पिता से बात की उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया. उस वक़्त जिम की सालाना मेम्बरशिप 10 हज़ार रुपये की थी मतलब महीने का 850 रुपया लेकिन सलमान खान के पिता राजी नहीं हुए.

सलीम खान ने साफ तौर पर कहा कि अगर सलमान जिम में वर्कआउट करना चाहते हैं तो अपने पॉकेट मनी से पैसा दें. सलमान की पॉकेट मनी इतनी नहीं थी कि वे सी रॉक्स का जिम जॉइन कर सकें. जिसके बाद सलमान खान और उनके दोस्तों ने बांद्रा का भइया जिम जॉइन किया. जिसकी सालाना फीस मात्र 60 रुपये थी. सलमान खान अपनी पॉकेट मनी से उसी जिम के पैसे भर सकते थे. सलमान ने कई सालों तक उस जिम में वर्कआउट किया. सलमान खान की एक बड़ी सी तस्वीर आज भी उस जिम में लगी हुई है.

Also Read: TRP Report : ‘अनुपमा’ टॉप पर, इन दो रिएलिटी शोज के बीच कांटे की टक्कर, यहां देखें पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि सलमान खान इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. सलमान का गैलेक्सी अपार्टमेंट हो या पनवेल का फार्महाउस दोनों जगहों पर उन्होंने बेहतरीन जिम बनाया है. सलमान अपनी फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक हैं वे कभी भी वर्कआउट करना नहीं भूलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें