Samrat Prithviraj new trailer : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इस फिल्म से पूर्व मिस वल्ड इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म चाहमान वंश के एक राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. फैंस अक्षय कुमार को इस रुप में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में फैंस की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर में अक्षय हिन्दु धर्म के महत्व को बताते दिखाई दे रहे हैं.
ढाई मिनट के लंबे ट्रेलर में सम्राट पृथ्वीराज के साहस और वीरता को दिखाया गया है, वह दुश्मनी ताकतों से लड़ते हुए दिख रहे हैं. अक्षय जंग के लिए तैयार हो रहे हैं. अक्षय ट्रेलर में एक डायलॉग बोलते हैं, ”शरण में आए हुए की रक्षा करना हिंदू का धर्म है और मैं अपने रक्त की अंतिम बूंद तक धर्म का पालन करूंगा”. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है, वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘सच्चाई और सम्मान की लड़ाई…देखे सम्राट पृथ्वीराज चौहान – #आखिरी हिंदू सम्राट अभी…हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. #सम्राट पृथ्वीराज चौहान को केवल 3 जून को अपने नजदीकी थिएटर में मनाएं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का पहले नाम ‘पृथ्वीराज’ था. बाद में जब करणी सेना (Karni sena) ने फिल्म का विरोध किया और इसके नाम को बदलने की मांग की, तब जाकर वाईआरएफ ने फिल्म का नाम बदला और इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया. पत्र में लिखा, “हम फिल्म के वर्तमान टाइटल के संबंध में आपकी शिकायत के बारे में हमें बताने के आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति या दिवंगत राजा और योद्धा, पृथ्वीराज चौहान का अनादर नहीं किया है. वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं.”
Also Read: Prithviraj: करणी सेना की धमकी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल बदला, अब हुआ सम्राट पृथ्वीराज
चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया है. फिल्म तराइन की पहली लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसमें उनका सामना मोहम्मद गोरी से हुआ था. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जो फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, अक्षय के साथ संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी. इसमें संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है.