21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला का छलका दर्द, Ex Boyfriend को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Sanjay Dutt daughter Trishala talks about ex boyfriend : अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने बॉलीवुड में इंट्री तो नहीं की है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्‍टार से कम नहीं है. इस बीच त्रिशाला ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं. दरअसल, उन्होंने अपने इटली मूल के बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद इस मामले में कुछ बातें बताई है.

Sanjay Dutt daughter Trishala talks about ex boyfriend : अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने बॉलीवुड में इंट्री तो नहीं की है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्‍टार से कम नहीं है. इस बीच त्रिशाला ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं. दरअसल, उन्होंने अपने इटली मूल के बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद इस मामले में कुछ बातें बताई है.

त्रिशाला दत्त ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन में एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में बताया कि, ‘कुछ सालों पहले मैं जिसे डेट कर रही थी और मैं इसे ‘Dating’ इसल‍िए कहती थी क्योंकि उसमें मैं खुद को ही डेट कर रही थी, वो तो इसमें कभी था ही नहीं, पर मुझे उस इंसान को मनाना पड़ा कि साथ में रहना एक अच्छा आइड‍िया हो सकता है’.

Undefined
संजय दत्त की बेटी त्र‍िशाला का छलका दर्द, ex boyfriend को लेकर किया ये बड़ा खुलासा 2

आगे वो लिखती है, ‘खैर, लंबी कहानी है, वो मुझसे कूड़े की तरह बर्ताव करता था. बिल्कुल, और हर दिन मैं ये सोचती थी कि शायद उसका दिन बुरा रहा. सोचती थी कि वो अभी बहुत सारी चीजों से गुजर रहा है तो इसल‍िए ठीक है, कल को वो बेहतर स्थ‍ित‍ि में होगा. पर ये कभी नहीं हुआ, ये और बिगड़ता चला गया.

Also Read: करिश्मा तन्ना या हिना खान? कौन रेड आउटफिट में आपको लगती हैं कमाल? देखें ‘नागिन’ एक्ट्रेस की बोल्ड अदाएं

वहीं, कुछ समय पहले त्रि‍शाला ने अपने पिता के पुराने ड्रग एडिक्शन को लेकर बात की थी. उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा था, ‘बात अगर बीते वक्त में मेरे पिता द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे. ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा. हालांकि वह अब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. मुझे अपने पिता पर फक्र है कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें ये दिक्कत है, उन्होंने शुरुआत की और मदद मांगी. इसमें शर्मिंदगी महसूस करने जैसा कुछ भी नहीं है.’

बता दें कि त्रि‍शाला, संजय दत्त की पहली पत्‍नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. शुरुआत में त्रि‍शाला और मान्‍यता में अच्‍छे संबंध नहीं थे, लेकिन अब सबकुछ ठीक है. अक्‍सर दोनों की स्‍पेशन बॉन्डिंग देखने को मिलती है. त्रिशाला बचपन से ही अपनी नाना-नानी के साथ अमेरिका में रही हैं. इसके बावजूद वह पिता संजय दत्त से काफी क्लोज़ हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें