19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सान्या मल्होत्रा समंदर किनारे बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, ‘दंगल’ गर्ल की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, Viral Photos

sanya malhotra looking bold in beach side photo dangal actress flaunts tattoo and swimsuit at vacation fans crazy bud : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने फिल्‍म 'दंगल' से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वो सुपरस्‍टार आमिर खान की बेटी के किरदार में दिखीं थीं. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. सान्‍या मल्‍होत्रा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं

Sanya Malhotra bikini photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने फिल्‍म ‘दंगल’ से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वो सुपरस्‍टार आमिर खान की बेटी के किरदार में दिखीं थीं. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. सान्‍या मल्‍होत्रा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्‍ट्रेस फिलहाल मालदीव में इंज्‍वॉय कर रही हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक्‍ट्रेस बिकिनी में पोज देती दिख रही हैं.

इन तसवीरों में सान्‍या मल्‍होत्रा ब्राउन कलर की बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हैट पहना है और बाजू में बने टैटू फ्लान्‍ट करती दिख रही हैं. कुछ तसवीरों में वो समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी अदाओं पर लोग दिल हार बैठे हैं. कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 286,217 व्‍यूज मिल चुके हैं. इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ मैं आप पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हंसता हुआ नुरानी चेहरा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ फाइनली हमारा इंतजार खत्‍म हुआ.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी तसवीरें देखकर मालदीव का तापमान तो बढ़ गया होगा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ उफ्फ ये खूबसूरती.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कितनी क्‍यूट लग रही हो यार.’ वहीं कई लोग उनसे पूछ रहे हैं कि टैटू में उन्‍होंने क्‍या लिखवाया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या मल्होत्रा आखिरी बार अनुराग बसु की मल्टीस्टारर डार्क कॉमेडी फिल्म ‘लूडो’ में नजर आई थीं. इस फिल्‍म में भी उन्‍हें सराहा गया था. सान्या मल्होत्रा आने वाले समय विक्रांत मेसी और बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘लव हॉस्टल’ में नजर आनेवाली हैं.

Also Read: निया शर्मा ‘जमाई 2.0’ में अपने बोल्‍ड अंदाज से करेंगी हैरान, अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर खुद कही ये बात

गौरतलब है कि सान्‍या मल्‍होत्रा ने आमिर खान की फिल्‍म दंगल से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म के बाद वो आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म बधाई हो में नजर आईं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. पिछले साल वो विद्या बालन के साथ फिल्‍म शकुंतला देवी के किरदार में दिखीं थी जो ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें