सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है.
Sara Ali Khan new look | instagram
यदि आपको याद हो तो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सारा अली खान आज फैन्स को अपनी फिटनेस से प्रेरणा देने का काम करतीं हैं.
Sara Ali Khan white dress | instagram
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. इंस्टाग्राम पर वर्तमान में एक्ट्रेस को 34.8 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते नजर आते हैं.
Sara Ali Khan black dress | instagram
सारा अली खान आज जिस मुकाम पर हैं, इसके लिए उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि फैंस के दिलों पर वो राज करतीं हैं.
Sara Ali Khan weight loss | instagram
आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सारा अली खान का वजन बहुत बढ़ा हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि पीसीओडी की समस्या के कारण उनका वजन 96 किलो तक हो चुका था. लेकिन सारा अली खान को शुरुआत से ही एक्टिंग और फिल्मों में बहुत दिलचस्पी थी.
Sara Ali Khan hot look | instagram
अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत त्याग किया. एक्ट्रेस बनने के लिए सारा ने कठिन वर्कआउट और डाइट रूटीन फॉलो करना शुरू किया जिसके बाद आखिरकार सारा का वजन 46 किलो कम हो गया.
Sara Ali Khan back look | instagram
अपना वजन घटाने का उन्होंने मन बना लिया और सबसे पहले सारा अली खान ने जिम जाना शुरू किया. नियमित तौर पर सूर्यनमस्कार और प्राणायाम जैसे योगासन उनकी रूटीन में शामिल हो गये.
Sara Ali Khan sun bath | instagram
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि एक्ट्रेस करीना कपूर की ट्रेनर नम्रता पुरोहित से वह पिलेट्स की क्लास लिया करती थीं. इसके अलावा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस एरोबिक्स और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी करने का काम उन्होंने किया.
Sara Ali Khan new photo | instagram
आज भी सारा अली खान नियमित तौर पर एक्सरसाइज और योग करती हैं, जिसके फोटो और वीडियो वह इंस्टाग्राम पर साझा करती नजर आ जाती हैं.
Sara Ali Khan after weight loss | instagram