16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik: पुलिस ने सान्वी मालू को भेजा समन, विकास मालू पर सतीश कौशिक से 15 करोड़ लेने का आरोप, जांच जारी

सतीश कौशिक की मौत मामले में फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू के चौंकाने वाले दावे से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत में उनका हाथ होने का आरोप लगाया है.

सतीश कौशिक ने 9 मार्च को 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जहां फिल्म बिरादरी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. वहीं इस पर विवाद जल्द खत्म होता नहीं दिख रहा है. अभिनेता का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो बिजनेसमैन विकास मालू के दिल्ली फार्महाउस में एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां आधी रात को उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं सान्वी

सतीश कौशिक की मौत मामले में फार्म हाउस के मालिक विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू के चौंकाने वाले दावे से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत में उनका हाथ होने का आरोप लगाया है. इस प्रकार 174 सीआरपीसी के तहत जांच अभी भी जारी है. पुलिस विकास मालू का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक की तबीयत खराब होने की बात कही थी.

विकास मालू पर सतीश कौशिक से 15 करोड़ लेने का दावा

अब दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि वह व्यवसायी और कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू का बयान दर्ज करेगी, क्योंकि उसने अपने पति पर सतीश कौशिक से ‘छुटकारा पाने की योजना’ बनाने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वह इसे वापस नहीं करना चाहता था.

Also Read: Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए किया था प्रपोज, ये थी वजह
20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है पुलिस

विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विकास मालू का दोबारा बयान दर्ज कर सकती है. सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें सतीश कौशिक के पीए, फार्महाउस के मालिक, गार्ड, उस दौरान फार्महाउस में मौजूद मेहमान समेत अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें