22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik prayer meet: सतीश कौशिक की बेटी का हाथ थामे दिखे अनुपम खेर,प्रेयर मीट में शामिल हुए ये सेलेब्स

Satish Kaushik prayer meet: सोमवार को मुंबई में सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. विरल भयानी ने इसका वीडियो शेयर किया है.

मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन ने उनके परिवार और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था. 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. सतीश कौशिक की प्रेयर मीट सोमवार को आयोजित की गई. इस दौरान कई सेलेब्स नजर आये. अनुपम खेर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.

प्रार्थना सभा में शामिल हुए ये सेलेब्स

सोमवार को मुंबई में सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. विरल भयानी ने इसका वीडियो शेयर किया है. इस दौरान अनुपम खेर, जावेद अख्तर, विवेक अग्निहोत्री, मौसमी चटर्जी, विद्या बालन, अनंग देसाई, डेविड धवन, बोनी कपूर और जैकी श्रॉफ सहित अन्य लोगों को प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

करीबी दोस्त की मौत से टूटे अनुपम खेर

अनुपम खेर अपने करीबी दोस्त सतीश कौशिक की असमय मौत के बाद टूट गए थे. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश छोड़े और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने कोलकाता के कालीघाट भी गए. प्रार्थना सभा में भी उन्हें सतीश कौशिक की 10 वर्षीया बेटी का हाथ थामे नजर आये. इस वीडियो पर प्रशंसक कमेंट कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

सेरोगेसी के जरिए हुआ था बेटी का जन्म

सतीश कौशिक अपनी बेटी वंशिका से बेहद प्यार करते थे. वंशिका का जन्म साल 2012 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. वंशिका अपने इंस्टा पर अक्सर अपने पिता संग फोटोज पोस्ट करती थी. साथ ही वो कई रील्स वीडियोज भी पोस्ट करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर के इस दुनिया से जाने के एक हफ्ते बाद ही वंशिका ने अकाउंट डिलीट कर दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बहुत सदमे में है.

Also Read: Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए किया था प्रपोज, ये थी वजह
बेटे का हुआ था निधन

गौरतलब है कि सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी. उनके बेटे शानू कौशिक का 1996 में निधन हो गया था जब वो मात्र दो साल के थे. इसके बाद साल 2012 में सरोगेट मां के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ. वो 56 साल की उम्र में दोबारा पिता बने थे. दिवंगत स्टार सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें