15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में कार्तिक-कियारा की फिल्म का निकला दम, जानें कमाई

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 5: समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हो गई है. फिल्म ने सोमवार को बहुत कम कमाई की. मूवी में कार्तिक-कियारा, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, शिखा तलसानिया है.

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) को रिलीज हुए पांच दिन हो गए है. रविवार के दिन मूवी ने बंपर कमाई की, लेकिन मंडे टेस्ट में ये फेल हो गई. कार्तिक-कियारा, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

सत्यप्रेम की कथा का कलेक्शन

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हो गई है. फिल्म ने सोमवार को बहुत कम कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवें दिन 4 करोड़ की कमाई हुई. हालांकि ऑफिशियल आंकड़े आने पर हल्का-फुल्का फेर बदल हो सकता है. टोटल कमाई की बात करें तो 42 करोड़ का बिजनेस अबतक हो गया. फिल्म धीरे-धीरे 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है.

सत्यप्रेम की कथा की कहानी

फ़िल्म की कहानी अहमदाबाद के सत्तू (कार्तिक आर्यन) की है. जो एलएलबी की पढ़ाई में फेल हो चुका है. सत्तू का बस एक ही सपना है शादी का. उसकी मुलाक़ात कथा (कियारा) से होती है. वह उसे दिल दे बैठता है, लेकिन कथा किसी और से प्यार करती है. कहानी आगे बढ़ती है, कथा आत्महत्या करने की कोशिश करती है, लेकिन सत्तू उसे बचा लेता है. हालांकि कार्तिक और कियारा की शादी हो जाती है. कथा सत्तू से अलग – अलग बहाने बनाकर दूर -दूर रहने लगती है.

Also Read: अमीषा पटेल ने सालों बाद विक्रम भट्ट संग रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 12-13 सालों तक मुझे लगा…

कार्तिक आर्यन ने फैंस के सवालों का दिया था जवाब

वहीं, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर #AskKartik सेशन रखा था. इसमें एक फैन ने कार्तिक से पूछा, “आप कब शादी कर रहें हो?”. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “घोड़ी वेन्यू मेन्यू सब रेडी है … पर दुल्हन तो मिल जाए.” वहीं एक और यूजर ने कार्तिक से उनके ट्रू लव के बारे में पूछा, ये लिखते हुए कि “बस एक बात पूछना चाहता हूं क्या आपको अभी तक सच्चा प्यार मिला है?” इस पर उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि मैं प्यार में बदकिस्मत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें