13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satyaprem Ki Katha Movie Review: कार्तिक-कियारा की फिल्म है ब्लॉकबस्टर एंटरटेनिंग, फैंस बोले- फुल पैसा वसूल

Satyaprem Ki Katha Movie Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फैंस को फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वो अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यहां देखिये...

Satyaprem Ki Katha Movie Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha Film) सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. इसमें कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर धमाल मचा रही है. इससे पहले स्टार्स सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में एक साथ नजर आये थे. समीर विद्वांस की ओर से निर्देशित फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में है.

सत्यप्रेम की कथा का दर्शकों ने किया रिव्यू

सत्यप्रेम की कथा जैसे ही रिलीज हुई. फिल्म देखने गये ऑडियंस के रिएक्शन सामने आने लगे. सभी को कियारा और कार्तिक की जोड़ी एक बार फिर ब्लॉकबस्टर लग रही है. साथ ही कहानी भी काफी एंटरटेन कर रही है. एक यूजर ने लिखा, ”#SatyaPremKiKatha के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहा हूं… आपको एक और सुपर सफल ब्लॉकबस्टर की शुभकामनाएं साजिद भाई #साजिदनाडियाडवाला @वर्डानाडियाडवाला @NGEMovies पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, कार्तिक आर्यन टॉप ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं और वो ये साबित भी कर के ही रहेंगे.


https://twitter.com/jawanhaitu/status/1674165566221996032
फैंस ने फिल्म को बताया शानदार

सत्यप्रेम की कथा की कहानी बताते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा ”#SatyaPremKiKatha…एक प्यारी प्रेम कहानी जिसका दिल सही जगह पर है. पूरी तरह से प्यार किया, जबरदस्त..धमाकेदार @TheAaryanKartik @advani_kiara मज्जा आवी गई टीम”. एक फैन ने लिखा, ”#SatyaPremKiKatha मनोरंजन और प्रेम के स्वाद से भरपूर भावनाओं पर आधारित है. कुछ सीन्स पिता-पुत्र के कमजोर समीकरणों की तरह हमारे दिलों को पिघला देते हैं.. @TheAaryanKartik उनके भावों ने इसे शानदार ढंग से प्रस्तुत किया. @advani_kiara यहां फिर से शानदार लग रहा है”.


Also Read: SatyaPrem Ki Katha Fees: कार्तिक आर्यन को फीस के रूप में मिली तगड़ी रकम, इस स्टार के हाथ लगा सबसे कम पैसा
पहले इन इतना कमा सकती है फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने इंस्टाग्राम पर भविष्यवाणी की कि सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करने की संभावना है. “बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी – #SatyaPremKiKatha दिन 1 – (गुरुवार) 7 -9 करोड़ नेट। 4 दिनों का सप्ताहांत – ₹ 40-45 करोड़ नेट (यदि बातचीत सकारात्मक रही). पार WOM से नीचे – ₹ 25-30 करोड़ सप्ताहांत.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें