11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seema Sajdeh इस वजह से ले रहीं सोहेल खान से तलाक, अब खुद किया खुलासा

सीमा टपारिया सीमा सजदेह से मिलने जाती है, तो वो उनसे तलाक की वजह के बारे में पूछती हैं, जिसके जवाब में सीमा कहती हैं कि, वह और सोहेल खान लगभग 5 साल पहले अलग हो गए थे और उन दोनों के बीच जो मुद्दा पैदा हुआ वह यह था कि वे अलग तरह से सोचते थे और कुछ मुद्दे थे.

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह इस समय फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives of Bollywood Wives) में अपनी मौजूदगी के लिए मिले प्यार और प्रशंसा से अभिभूत हैं. शो में सीमा के शानदार स्वभाव और रवैये के लिए प्यार की बौछार की है. सीमा ने जहां खूब मस्ती, रोमांच और गपशप में हिस्सा लिया वहीं अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कई राज खोले. पिछले दिनों ही खबरें थी कि सोहेल और सीमा जल्द ही तलाक लेनेवाले हैं. उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है.

घर के बाहर लगे नेमप्लेट को हटाया

शो की शुरुआत में सीमा ने अपने घर के बाहर लगे नेमप्लेट को हटाती नजर आ रही हैं और इसे खान से बदलकर उन्होंने अपने और बच्चों के नाम – सीमा, निर्वाण और योहन रख दिय. इससे स्पष्ट है कि उन्होंने सोहेल खान को तलाक देने का फैसला किया है. सीमा के बड़े बेटे निर्वाण ने उससे बातचीत करते हुए नेमप्लेट बदलने पर अपनी निराशा व्यक्त की.

इस वजह से हटाया नेमप्लेट

उन्होंने जब अपनी मां से पूछा कि, उन्होंने नेमप्लेट क्यों बदल दिया? जिस पर उन्होंने यह कहते हुए जवाब दिया कि अब जब वे अपने तरीके से जा रहे हैं, तो वह सोचती हैं कि हर किसी के लिए सिर्फ अपने पहले नाम का इस्तेमाल करना ठीक है और उन्हें सरनेम पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

इस वजह से अलग हुए सोहेल खान और सीमा सजदेह

एक एपिसोड में संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, जो सीमा के बहुत करीबी दोस्त हैं उन्होंने फेमस मैच-मेकर और नेटफ्लिक्स सीरीज़ इंडियन मैचमेकिंग सीमा टपारिया के साथ इस रिश्ते को ठीक करने की कोशिश की. जब सीमा टपारिया सीमा सजदेह से मिलने जाती है, तो वो उनसे तलाक की वजह के बारे में पूछती हैं, जिसके जवाब में सीमा कहती हैं कि, वह और सोहेल खान लगभग 5 साल पहले अलग हो गए थे और उन दोनों के बीच जो मुद्दा पैदा हुआ वह यह था कि वे अलग तरह से सोचते थे और कुछ मुद्दे थे.

Also Read: Bigg Boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां
1998 में की थी सोहेल और सीमा ने शादी

सोहेल पहली बार सीमा से ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सेट पर मिले थे और यह पहली नजर का प्यार था. उस समय, दिल्ली की रहने वाली सीमा कथित तौर पर मुंबई में रह रही थी और फैशन डिजाइन में अपना करियर बना रही थी. चूंकि सीमा के परिवार ने उनके मिलन को मंजूरी नहीं दी थी, इसलिए दंपति ने वर्ष 1998 में अपने-अपने धर्मों का पालन करने वाले करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए. सोहेल और सीमा की शादी के दो साल बाद 2000 में उनका पहला बच्चा निर्वाण हुआ. जून 2011 में, दंपति ने सरोगेसी के माध्यम से अपने दूसरे बेटे योहान का स्वागत किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें