13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे बॉलीवुड से निकालना पड़ेगा…

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से आज फैंस ने कुछ मजेदार सवाल किए. जिसका जवाब एसआरके ने एक अलग ही अंदाज में दिया. उनसे जब रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं कभी एक्टिंग से रिटायर नहीं होउंगा .....मुझे निकालना पड़ेगा ....और हो सकता है कि उसके बाद मैं और जोरदार तरीके से वापस लौटूं.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन-दिनों पठान की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म हर दिन के साथ नया रिकॉर्ड बना रही है. अब जल्द ही पठान 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब किंग खान ने कहना है कि तीन दशक से अधिक समय फिल्मी दुनिया में बिताने के बाद उनकी पसंद-नापसंद का महत्व कम होता जा रहा है और वह ऐसे किरदार चुनना पसंद करते हैं, जिसमें लोग उन्हें देखना चाहते हैं.

फैंस की पसंद के मुताबिक फिल्म चुनेंगे शाहरुख खान

हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता से गदगद शाहरुख खान ने कहा कि समय के साथ वह अभिनेता के तौर पर परिपक्व हुए हैं. एसआरके से ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान जब एक प्रशंसक ने उनकी पसंदीदा शैली के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”अब मैं वही किरदार निभाना चाहता हूं, जो लोगों को लगता है कि मुझे निभाना चाहिए…मुझे लगता है कि मैं एक अभिनेता के रूप में परिपक्व हुआ हूं. मेरी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद महत्व खोती जा रही है.”

इन फिल्मों में दिखेंगे एसआरके

पिछले महीने रिलीज हुई पठान से शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर आगे बढ़ रही है. छुट्टी के दौरान के रूटीन के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने कहा, मैंने घर पर बैठकर फिल्में देखीं, ताकि मैं दोबारा एक दर्शक बन सकूं. इस साल अभिनेता एटली निर्देशित ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे. शाहरुख ने कहा कि वह अपनी रफ्तार धीमी करने के मूड में नहीं हैं और अभिनय से संन्यास लेने का सवाल ही नहीं उठता.

Also Read: शाहरुख खान की पठान के आगे नहीं टिक रही कोई भी फिल्म, जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
रिटायरमेंट की बात पर क्या बोले शाहरुख खान

उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा, ”मैं कभी एक्टिंग से रिटायर नहीं होउंगा …..मुझे निकालना पड़ेगा ….और हो सकता है कि उसके बाद मैं और जोरदार तरीके से वापस लौटूं. शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि वे उनके भविष्य की फिल्मों के बारे में गपशप पर ध्यान न दें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने के लिए उनकी प्रतीक्षा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें