12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पादुकोण की तारीफ करते नहीं थक रहे शाहरुख खान, पठान में उनके एक्शन सीन को लेकर कह दी ये बात

हाल में रिलीज हुई पठान में शाहरुख दीपिका की जोड़ी को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्की उनपर अपना भरपूर प्यार लुटाया है. शाहरुख भी दीपिका के साथ टीम अप कर के बेहद खुश दिखाई दिए और जो पठान की ब्लॉकबस्टर प्रेस मीट में नजर आया.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस नए रिकॉर्ड्स बनाते हुए ग्लोबल लेवल पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और तेजी से इतनी कमाई करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई. इस फिल्म मे जहां शाहरुख के एक्शन अवतार ने लोगों को उनका जबरा फैन बना दिया, वहीं दीपिका की अदाओं ने भी सबके होश उड़ा दिये. एक बार फिर पर्दे पर दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को बेस्ट करार दिया.

दीपिका की हो रही तारीफ 

हाल में रिलीज हुई पठान में शाहरुख दीपिका की जोड़ी को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि उनपर अपना भरपूर प्यार लुटाया है. शाहरुख भी दीपिका के साथ टीम अप कर के बेहद खुश दिखाई दिए और जो पठान की ब्लॉकबस्टर प्रेस मीट में नजर आया. इस इवेंट पर शाहरुख ने पठान की सफलता का जश्न मनाते हुए अपनी लीडिंग लेडी के लिए स्टेज पर ‘आंखों में तेरी’ गुनगुनाया था. यहीं नही शाहरुख, दीपिका से बेहद इम्प्रेस्ड हैं और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

दीपिका के बारे में कही ये बात

शाहरुख खान ने भी फिल्म में ‘सेक्सिएस्ट फाइट सीन’ के लिए इंडस्ट्री की बोनाफाइड क्वीन को क्रेडिट दिया. शाहरुख ने अपने एक्शन सीन्स में उनकी ब्यूटी, ग्रेस और इम्पैक्ट के बारे में बात करते हुए मजेदार अंदाज में कहा, “कई लोगों ने इसे देखा है और वो ट्रेलर में भी है, एक आदमी से लिपटकर, घूमकर, उसको नीचे गिराके, उसे मारती है…मेरे साथ ऐसा कर लो…इतना प्यार है उसके अंदर…मुझे उस लड़के से जलन हो रही है कि यार इतने करीब से इतनी खूबसूरती से …मैं बोलता और मार और मार. इम्पैक्ट से साथ आगे उन्होंने कहा, “अगर मैं ऐसा कह सकता हूं, तो मुझे लगता है सबसे सेक्सी एक्शन सीन जो मैंने देखे हैं.”

Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी से पहले इन 5 सेलेब्स ने भी की है राजस्थान के आलीशान महलों में शादी, PHOTOS
बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी में से एक

बता दें, शाहरुख और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की गोल्डन जोड़ी बन चुकी है. दोनों ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. अब महामारी के बाद पठान की जबरदस्त सफलता के बाद कह सकते है कि दोनों जब भी स्क्रीन्स पर साथ आते है, लोगों पर अपना जादू चला जाते है. गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान में जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में हैं और फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें