सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ऐतिहासिक फैसले की जमकर तारीफ हो रही है. बोर्ड ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्रीय अनुबंधित महिला और पुरूष क्रिकेटरों को बराबर फीस देने का फैसला किया है. महिला क्रिकेटरों को भी अब पुरुष क्रिकेटरों के समान प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रूपये, वनडे के लिए छह लाख और टी20 के लिए तीन लाख रूपये फीस के रूप में मिलेंगे. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार ने इसे लेकर ट्वीट किया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘क्या शानदार फ्रंट फुट शॉट है. खेल में सब एक बराबर. उम्मीद है कि इसका दूसरे लोग भी अनुसरण करेंगे.’ अक्षय कुमार ने लिखा,’ दिल ख़ुश हो गया है. छा गया @बीसीसीआई @जयशाह! यह शानदार फैसला है, जो हमारी महिला खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए तैयार करने में अच्छा सफर तय करेगा.’
What a good front foot shot. Sports being such an equaliser ( in more ways than one ) hoping it will pave the way for others to follow. https://t.co/Ko1pZpWm8z
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2022
दिल ख़ुश हो गया यह पढ़ कर. छा गए @BCCI @JayShah ! It’s an absolutely brilliant decision, will go a long way in making our women players take up professional cricket. 👏🏻👏🏻👏🏻 https://t.co/4CyoESa0D2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 27, 2022
अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘बहुत खूब. बहुत बढ़िया बीसीसीबआई.’ तापसी पन्नू ने लिखा, ‘समान काम समान वेतन की दिशा में एक बड़ा कदम. उदाहरण के साथ नेतृत्व करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद.’ प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, बहुत खूब! अद्भुत समाचार के साथ आज दिन की शुरुआत हुई. सही दिशा में कितना शानदार कदम है. @बीसीसीआई आपको धन्यवाद. और बाकी सभी को जिन्होंने ये सराहनीय पहल की.
Brilliant. Well done @BCCI 👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/ym1tU3ntQW
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) October 27, 2022
Wow ! Woke up to wonderful news. What a fantastic step in the right direction by @BCCI. Thank you @JayShah @ShuklaRajiv @irogerbinny @ThakurArunS & everyone else who made this happen 🙏 https://t.co/NrmYp7PJvu
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 27, 2022
Also Read: Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ की रिलीज डेट टली, गणतंत्र दिवस के मौके पर देगी दस्तक
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट समान मैच फीस लागू करने वाला पहला बोर्ड था जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में काम कर रहा हैृ भारत समान वेतन की व्यवस्था लागू करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दूसरा देश है. कोविड-19 महामारी के कारण मुकाबलों के रद्द और स्थगित होने के बावजूद भारत की पुरुष टीम ने पिछले दो साल में 21 टेस्ट मैच खेले जबकि इसी दौरान महिला टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक-एक टेस्ट खेला.