11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पठान की रिलीज डेट टाल दो मेरी शादी है…’, यूजर की इस रिक्वेस्ट पर शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब

एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'सर, मेरी 25 जनवरी को शादी हो रही है. क्या आप पठान को 26 तारीख तक टाल सकते हैं. वह शानदार होगा. शुक्रिया." शाहरुख रिलीज बदलने के मूड में तो बिल्कुल नहीं हैं. उन्होंने जवाब में लिखा, "तुम शादी 26 को कर लो.

सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में उनके लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर जमकर चर्चा हो रही हैं. शनिवार को किंग खान ने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनके फैंस ने उनसे खूब सवाल पूछे और सुपरस्टार ने सवालों के मजेदार जवाब दिये. कुछ प्रशंसकों ने शाहरुख से यह भी पूछा कि उनकी शादी की तारीखों का क्या किया जाए जो 25 जनवरी को है. दरअसल पठान इसी तारीख को रिलीज हो रही है.

25 जनवरी को मेरी शादी हो रही है

एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘सर, मेरी 25 जनवरी को शादी हो रही है. क्या आप पठान को 26 तारीख तक टाल सकते हैं. वह शानदार होगा. शुक्रिया.” शाहरुख रिलीज बदलने के मूड में तो बिल्कुल नहीं हैं. उन्होंने जवाब में लिखा, “तुम शादी 26 को कर लो. छुट्टी भी है उस दिन.” उनके इस जवाब पर कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं दी.

शादी तय हो गई 26 जनवरी को.. क्या करूं?

एक और प्रशंसक ने लिखा, “शादी तय हो गई 26 जनवरी को.. क्या करूं? #AskSRK. शाहरुख ने जवाब दिया, “शादी कर ले…हनीमून की छुट्टियों में फिल्म देख लेना.” इसके अलावा एक यूजर ने पूछा,“खलनायक तब अधिक खतरनाक लगते हैं जब वे आम लोगों की तरह दिखते हैं. फिर नंगे बदन जिम-सनकी क्यों दिखाते हो?” किंग खान ने जवाब दिया, “अपना अपना नजरिया है… हर किसी को अपनी व्याख्या ज्यादा पसंद होती है.” जब एक प्रशंसक ने पूछा, “पठान के पहले दिन के लिए आपकी क्या भविष्यवाणी है?” उन्होंने जवाब दिया, “मैं भविष्यवाणियों के व्यवसाय में नहीं हूं… मैं आपका मनोरंजन करने और आपको मुस्कान देने के व्यवसाय में हूं…”

जल्द जारी किया जायेगा ट्रेलर

शाहरुख ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर और दूसरा गाना “जल्द ही” रिलीज किया जाएगा. शाहरुख ने यह भी कहा कि इसके विजुअल इफेक्ट सीक्वेंस को ठीक करने के लिए टीम बहुत मेहनत कर रही है.

Also Read: Shannon K: कुमार शानू की लाडली जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, सुनायी पहली फिल्म की कहानी
‘बेशरम रंग’ गाने पर मचा है विवाद

बता दें कि दक्षिणपंथी संगठनों के साथ-साथ भाजपा ने फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया है. उनका कहना है कि बेशरम रंग गाने में “ऑरेंज” और “ग्रीन” रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया है. वहीं शाहरुख ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा था उनके जैसे सकारात्मक लोग जिंदा रहेंगे. उन्होंने इसकी निंदा की कि कैसे सोशल मीडिया अक्सर विचारों की संकीर्णता से प्रेरित होता है जो इसे विभाजनकारी और विनाशकारी बना देता है. उनके इस बयान को विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें