18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जवान’ की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान सीखना चाहते हैं Chicken 65 की रेसिपी, पोस्ट में किया खुलासा

शाहरुख खान ने चेन्नई में फिल्म जवान के एक महीने के शेड्यूल को पूरा कर लिया है.फिल्म को लेकर उन्होंने फैंस को नयी जानकारी दी है. एक्टर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों को शुक्रिया कहा. साथ ही एक मजेदार बात भी लिखी.

Jawan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं. एटली की मूवी में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में हैं. किंग खान ने चेन्नई में फिल्म के शेड्यूल को पूरा कर लिया है इसे लेकर फैंस को अपडेट दिया है. एक्टर ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को थैंक्यू कहा. साथ ही एक्टर ने कहा कि वो चिकन 65 की रेसिपी सीखना चाहते है.

शाहरुख खान का ट्वीट

इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने चेन्नई में फिल्म जवान के एक महीने के लंबे शेड्यूल को पूरा कर लिया है. उन्होंने अपडेट देते हुए लिखा, क्या 30 दिन का धमाका आरसीई टीम! थलाइवर ने हमारे सेटों को आशीर्वाद दिया… नयनतारा के साथ फिल्म देखी @anirudhofficial के साथ गहरी चर्चा @VijaySethuOffl & Thalapathy @actorvijay ने मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाया. आपके आतिथ्य के लिए Thx @Atlee_dir और प्रिया. अब चिकन 65 रेसिपी सीखने की आवश्यकता है!


रजनीकांत से मिले किंग खान

शाहरुख खान के ट्वीट से साफ जाहिर है कि रजनीकांत से वो फिल्म जवान के सेट पर मिले. साथ ही एक्टर ने चिकन 65 रेसिपी सीखने की इच्छा व्यक्त की. इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. बता दें कि मूवी अगले साल 2023 में 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी है.

Also Read: Brahmastra 2: शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ बनेंगे आर्यन खान? जानें वायरल तसवीर के पीछे क्या है सच्चाई
शाहरुख खान का ये अंदाज

कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने अपनी शर्टलेस फोटो पोस्ट की थी. इस तसवीर में एक्टर अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखे थे. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मुझे आज मेरी शर्ट के लिए: ‘तुम होती तो कैसा होता…तुम इस बात पर बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती…….तुम होती तो ऐसा होता..’ मुझे भी #पठान का इंतजार है.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख खान को हाल ही में अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को, जवान 2 जून, 2023 को रिलीज़ होगी, और डंकी 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो रही है. फिल्म पठान में वो लंबे बालों में नजर आएंगे. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें